Haryana Congress में फूट, हुड्डा के खिलाफ SRK गुट, आलाकमान तक पहुंचा मामला!

0

Haryana News: हरियाणा कांग्रेस में लंबे समय से चल रही गुट बाजी अभी थमी नहीं है. हरयाणा में कांग्रेस हुड्डा और SRK गुट के बीच गुटबाजी बढ़ती जा रही है. एक तरफ जहां 9 सालों से कांग्रेस सत्ता ले बाहर है उसको मजबूत करने में संगठन कमर कस रहा है. वहीं, दूसरी तरफ इन दोनों गुटों के बीच अपने आप को बड़ा साबित करने की होड मची है. 6 सिंतबर मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला.

हुड्डा और SRK गुट के बीच फिर खिंचातानी

बता दें कि हरायाणा में कांग्रेस को खड़ा करने के लिए पार्टी के राज्य प्रभारी दीपक बाबरिया ने जिलों में प्रभारी बनाए है. इन प्रभारियों की रिपोर्ट के आधार पर ही हर जिले में जिलाध्यक्षों को चुना जाना है. लेकिन इन प्रभारियों को जिलों में विरोध का सामना करना पड़ रहा है. पार्टी के कार्यकर्ता ऑब्जर्वर वापस जाउ के नारा लगाते हुए और साथ मारपीट करते हुए दिखाई दिए. वहीं,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा और SRK गुट के रणदीप सुरजेवाला, कुमारी शैलजा और किरण चौधरी के कार्यकर्ता एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी कर रहे है.

ये भी पढ़ें- Adil Khan Durrani पर एक्शन लेने के मूड में Rakhi Sawant, वकील ने कहा- “दुर्रानी के खिलाफ करेंगे मानहानि का मुकदमा”

आलाकमान के पास पहुंची शिकायत

वहीं, अब राज्य के अलग-अलग जिलों में हो रहे विरोध के बीच SRK गुट के सुरजेवाला, शैलजा और किरण चौधरी शिकायत लेकर कांग्रेस आलाकमान के पास पहुंच गए है.इस बीच उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व से हरियाणा में चल रहे हालातों को लेकर बातचीत की.बता दे शैलजा की तरफ से कहा गया कि जिलों में बाहर के प्रभारी लगाने से असली कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है.

कांग्रेस परिवार का हम पीढ़ी दर पीढ़ी हिस्सा

गौरतलब है कि राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने आलाकमान के सामने नाराजगी जताते हुए कहा गया कि हम कांग्रेस के परिवार का पीढ़ी दर पीढ़ी हिस्सा हैं. हमने हमारे परिवार ने कांग्रेस के कई उतार चढ़ाव देखे हैं.खराब परिस्थितियों में पार्टी के कई दिग्गज नेता जब पार्टी छोड़कर चले तो भी हमने पार्टी के प्रति अपनी इमानदारी दिखाई.हम कार्यकर्ताओं की वेदना को लेकर आए है.वो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने भी अपनी बात रखेंगे.

हरियाणा में कांग्रेस जीत रही है-सुरजेवाल

सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस जीत रही है लेकिन कुछ लोग कांग्रेस में फाड़ पैदा करने में लगे हुए है.जो बिल्कुल बर्दास्त नहीं किया जाएगा. कोई काग्रेस को तोड़ने का प्रयास करेगा तो हम ऐसा नहीं होने देंगे.सुरजेवाल ने कहा कि हमें पार्टी के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है वो जो भी करेंगे कांग्रेस के हित में करेंगे.

ये भी पढ़ें- Urfi Javed का नया अंदाज देख हैरत में लोग, एक यूजर ने लिखा- “बेजुबान जानवर का इस्तेमाल…”

ये भी पढ़ें- Adil Khan Durrani पर एक्शन लेने के मूड में Rakhi Sawant, वकील ने कहा- “दुर्रानी के खिलाफ करेंगे मानहानि का मुकदमा”

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.