Rohan Bopanna के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड, 43 साल की उम्र में जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन

0

Rohan Bopanna: रोहन बोपन्ना ने 43 साल और नौ महीने की उम्र में ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के पुरुष युगल स्पर्धा का खिताब जीतकर टेनिस के ओपन युग में ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने अपने ऑस्ट्रेलियाई साथी मैथ्यू एब्डन के साथ मिलकर फाइनल में आयरलैंड के रॉबर्ट फ़ैरेल और जेम्स ऑ’ब्रायन को 6-3, 6-4 से हराया। इससे पहले यह रिकॉर्ड डचमैन जीन-जूलियन रोजर के नाम था, जिन्होंने 2009 में 43 साल और तीन महीने की उम्र में विंबलडन का पुरुष युगल खिताब जीता था।

डचमैन जीन-जूलियन रोजर का तोड़ा रिकॉर्ड

इससे पहले यह रिकॉर्ड डचमैन जीन-जूलियन रोजर के नाम था, जिन्होंने 2009 में 43 साल और तीन महीने की उम्र में विंबलडन का पुरुष युगल खिताब जीता था। बोपन्ना के लिए यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है। उन्होंने इससे पहले 2010 में फ्रेंच ओपन का मिक्स्ड युगल खिताब जीता था। बोपन्ना की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से भारतीय टेनिस जगत में खुशी की लहर है।

ये भी पढ़ें:- भारतीय रिजर्व बैंक ने जारी की बैंक अवकाशों की सूची, फरवरी में 11 दिन बैंक रहेंगे बंद

फाइनल में सिमोन बोलेली-वावसोरी को दी मात

रोहन बोपन्ना और मैट एबडेन ने 27 जनवरी, 2024 को ऑस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष युगल के फाइनल में इटली के सिमोन बोलेली और वावसोरी को 7-6, 7-5 से हराया। इस जीत के साथ, रोहन बोपन्ना ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष खिलाड़ी बन गए। वह 43 साल और 284 दिन के थे जब उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। यह रोहन बोपन्ना का तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। उन्होंने इससे पहले 2010 में विंबलडन और 2017 में फ्रेंच ओपन जीता था। मैट एबडेन के लिए यह पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है।

ये भी पढ़ें:- Pooja Bhatt ने मुनव्वर फारुखी की पर्सनल लाइफ पर कमेंट करने वालों को लताड़ा, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.