विपक्षी दलों की तीसरी बैठक से पहले बोलें, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, ‘समय का इंतजार कीजिए’

0

Lok Sabha 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए (NDA) का मुकाबला करने के लिए विपक्षी दलों के ‘इंडिया’ गठबंधन (INDIA) की तीसरी बैठक को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी है। इंडिया गठबंधन की ये बैठक महाराष्ट्र के मुंबई में दो दिन 31 अगस्त और 1 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। विपक्षी दलों की मीटिंग को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने तीखा हमला किया है। विपक्षी दलों की तीसरी बैठक पर हमला बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, कि वो चाहे कहीं भी बैठक कर लें। लेकिन ‘घमंडियों’ की बैठक में सिर्फ घमंड और अहंकार ही नजर आने वाला है। उन्होंने दावा किया 2024 के चुनावों में भी जनता इस गठबंधन को सबक सिखाने का काम करेगी।

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र पहुंचे अनुराग ठाकुर

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर शुक्रवार को वाराणसी में आयोजित ‘यूथ-20 सम्मेलन’ में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान पत्रकारों ने जब उनसे इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, जो पिछड़े समाज का अपमान करने के बाद भी माफी नहीं मांगते हैं, जनता को राक्षस कहते हैं ये उनका घमंड ही तो हैं। ऐसे गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है। आगे अनुराग ठाकुर ने कहा, “घमंड वाले गठबंधन की बैठक कहीं भी हो, इस बैठक में आपको चारों तरफ घंमड ही दिखाई देगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा, कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आयेंगे। सारे भ्रष्ट नेता तीतर-बीतर हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें- World Cup 2023 के लिए England की 15-सदस्यीय टीम का ऐलान, BEN STOKES का नाम भी शामिल

मणिपुर पर भी बोलें- अनुराग ठाकुर

मणिपुर हिंसा के मुद्दे पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि “मणिपुर में धीरे-धीरे शांति बहाल हो रही हैं. हम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं। हमारा लगातार प्रयास है। कि आने वाले दिनों में पूर्णतया शांति बहाल हो जाए। और मणिपुर में शांति का सूरज फिर से उदय हो। विपक्षी लोग आग में घी डालने का काम कर रहे हैं। लेकिन यह देश के साथ गद्दारी का काम हैं।

ये भी पढ़ें- Elvish Yadav की जीत पर EX-Girlfriend ने ऐसे लुटाया प्यार, इशारों-इशारों में जाहिर की दिल की बात!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.