UP में कांग्रेस-सपा साथ लड़ेगी लोकसभा चुनाव, Akhilesh Yadav ने किया बड़ा ऐलान

0

SP-Congress Alliance: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. पिछले दिनों सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन टूटने की खबर आई थी. परंतु एक बार फिर दोनों दलों के शीर्ष नेतृत्व के बीच नजदीकियां देखने को मिली है. इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा. इस दौरान उन्होंने यह कहावत भी कही कि अंत भला तो सब भला. जिसका औपचारिक ऐलान शाम 5 बजे होगा.

सपा और कांग्रेस साथ लड़ेगी चुनाव

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस-सपा में चुनाव को लेकर डील फाइनल हो गई है. अब तक दोनों दलों के बीच 17 सीटों पर सहमति बन गई है. साथ ही दो और सीटों को लेकर बातचीत चल रही हैं. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि हमें गठबंधन से कोई शिकायत नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के साथ हमारा कोई विवाद नहीं है. यूपी में सपा और कांग्रेस का गठबंधन होगा, दोनों दल मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

ये भी पढ़ें:- Punjab सरकार को किसान आंदोलन के बीच गृह मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट, आंदोलन के आड़ में उपद्रवी जुटा रहे मशीनरी

अखिलेश होंगे न्याय यात्रा में शामिल

कयास लगाया जा रहा है कि, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में चलाए जा रहे भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल हो सकते हैं. जानकारी के अनुसार, आज शाम 5 बजे सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन का औपचारिक ऐलान होगा. वरिष्ठ नेताओं के हस्तक्षेप के बाद गठबंधन हो रहा है. कांग्रेस ने मुरादाबाद और देवरिया सीट पर अपना दावा छोड़ दिया है. वहीं, वाराणसी सीट कांग्रेस के खाते में चली गई है.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान से Sonia Gandhi निर्विरोध जीतीं राज्यसभा का चुनाव

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.