दक्षिण के दो बड़े राज्य ने खोला केंद्र के खिलाफ मोर्चा, आर्थिक भेदभाव का लगाया आरोप

0

South Protest: बीते कुछ दिनों से उत्तरी भारत और दक्षिणी भारत को लेकर मुद्दा काफी गरम रहा है. वहीं अब दो दिनों के अंदर ही देश के दो बड़े राज्यों के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया केंद्र के खिलाफ आवाज उठाने के लिए अपने विधायक, संसद, विधान परिषद के सदस्यों के साथ दिल्ली पहुंचे तो वहीं अब केरेला के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन भी सभी विधायकों और सांसदों के साथ दिल्ली आ गए हैं.

कर्नाटक और केरल कर रहें प्रदर्शन

दोनो ही मुख्यमंत्रियों के मांगों में समानता है, दोनो का ही ये आरोप है की केंद्र सरकार दक्षिण राज्यों के साथ आर्थिक भेदभाव पर रही है. वहीं इसी को लेकर बुधवार को ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंचे, वहीं अब गुरुवार को केरेला के मुख्यमंत्री भी दिल्ली पहुंच चुके हैं. केरल में सत्तारूढ़ पार्टी लेफ्ट के मुखिया पिनरई विजयन ने लोगों से अपील की है की वो ज्यादा से ज़्यादा मात्रा में दिल्ली के जंतर मंतर पहुंच कर उनके विरोध प्रदर्शन का हिस्सा बने.

ये भी पढ़ें:- महेश भट्ट ने खोले जगजीत सिंह के बेटे की मौत के कई राज़, कहा देनी पड़ी थी रिश्वत

स्टालिन ने दिया समर्थन

कारानाटक के बाद विरोध कर रहे केरेला के मुख्यमंत्री को तमिल नाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने समर्थन दिया है. स्टालिन ने एक पत्र जारी कर पिनरई विजयन को समर्थन दिया है. वहीं इसका जवाब देते हुए पिनरई विजयन ने लिखा कि “आपका समर्थन हमारे संविधान में निहित संघीय सिद्धांतों को कमजोर करने के शातिर प्रयासों के लिए खड़े होने और विरोध करने के प्रयासों को मजबूती देगा.”

ये भी पढ़ें:- बुल्डोजर एक्शन को लेकर जारी हुई अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट, मुसलमानों के साथ भेदभाव का आरोप

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.