Kohli-Rohit के करियर पर Sourav Ganguly का बड़ा बयान, सुनकर हो जाएंगे हैरान

0

Sourav Ganguly: विश्व कप 2023 का शेड्यूल घोषित हो गया है, जिसकी मेजबानी भारत करेगा. इस मौके पर सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजर भारत पर है. वहीं भारत भी इस विश्व कप को भव्य बनाने की तैयारी में है. इस कड़ी भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी अब बड़ी भविष्यवाणी की है. उन्होंने भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली पर टिप्पणी की है.

विराट-रोहित पर होगी जिम्मेदारी

सौरव गांगुली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर बयान दिया है. उन्होंने इस वर्ल्ड कप के लिए दोनों खिलाड़ी की भूमिका को अहम बताया है. पूर्व कप्तान सौरव ने कहा है कि दोनों खिलाड़ी 34-35 साल के हैं, इसलिए हो सकता है ये विश्व कप कोहली और रोहित का अंतिम विश्व कप हो. अगर ऐसा है तो वह जरुर इसको खास बनाना चाहेंगे.

सौरव गांगुली ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि मुझे नहीं पता इस वर्ल्ड कप में क्या होने वाला है, लेकिन ये जरुर भव्य होगा. उन्होंने आगे कहा कि वह अतीत से ज़्यादा प्रदर्शन पर विश्वास करते हैं.

कोहली-रोहित को दिखाना होगा दम!

बता दें भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में हैं. वहीं इस टूर्नामेंट में अपने असली रंग में नजर आने वाले हैं. वह पिछले कुछ महीनों से शानदार फॉर्म में हैं. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में रहने वाली है. वहीं उनकी जिम्मेदारी होगी कि वह टीम को शानदार शुरुआत दें.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.