T20 World Cup में Rohit को करनी चाहिए टीम इंडिया की कप्तानी, इंटरव्यू बोले Sourav Ganguly

0

Sourav Ganguly on Rohit Sharma: वनडे विश्व कप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी से प्रभावित होकर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें कम से कम अगले साल टी20 विश्व कप तक भारत का कप्तान बने रहना चाहिए. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार दस मैच जीतकर विश्व कप फाइनल में पहुंची जहां उसे ऑस्ट्रेलिया से छह विकेट से हार मिली. रोहित और विराट कोहली ने 10 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका में होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज से ब्रेक ले लिया है.

रोहित-कोहली WC के लिए रहें तैयार

गांगुली ने संवाददाताओं से कहा कि दोनों को आराम की जरूरत है ताकि वे आगे के व्यस्त कार्यक्रम के लिए तरोताजा रहें. उन्होंने कहा, “रोहित को सभी प्रारूपों में वापसी के बाद भारत की कप्तानी करनी चाहिए क्योंकि उन्होंने विश्व कप में बहुत शानदार प्रदर्शन किया था.”

उन्होंने कहा, ‘आपने देखा कि वह विश्व कप में कैसा खेले. वह भारतीय क्रिकेट का अभिन्न अंग हैं. रोहित और विराट ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से टी20 क्रिकेट नहीं खेला है. तब से हार्दिक पंड्या भारत के टी20 कप्तान हैं लेकिन उनकी चोट के कारण सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Urfi Javed ने ट्रेडिशनल लुक से फैंस को किया हैरान, लाइट मेकअप से ढाया कहर, यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स

रहाणे-पुजारा के भविष्य पर क्या बोले दादा?

टेस्ट विशेषज्ञ अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में जगह नहीं मिली. इस पर गांगुली ने कहा, ‘कभी-कभी नई प्रतिभाओं को मौका देना होगा. भारत में इतनी प्रतिभा है कि टीम को आगे बढ़ना होगा. पुजारा और रहाणे काफी सफल रहे लेकिन खेल हमेशा आपके साथ नहीं रहता.’ आप हमेशा के लिए नहीं खेल सकते. ऐसा सबके साथ होगा. मैं भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं.

ये भी पढ़ें- IND Vs AUS: चौथे मैच में किसकी होगी जीत, ऑस्ट्रेलिया या भारत, जानिए कैसा रहने वाला है मैच में मौसम

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.