Soumya Vishwanathan हत्याकांड में 15 साल बाद फैसला, चार हत्यारों को दोहरी उम्रकैद की सजा

0

Soumya Vishwanathan Case:  सौम्या विश्वनाथन हत्याकांड मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां टीवी पत्रकार की हत्या मामले में चार दोषियों को दोहरी उम्रकैद की सजा का फैसला सुनाया है. हालांकि, इस हत्याकांड का पांचवां आरोपी जल्द ही बाहर आने वाला है, क्योंकि कोर्ट ने उसे सिर्फ 3 साल की सजा सुनाई है. वहीं इस मामले में 15 साल बाद हुए इस न्याय को लेकर दिवंगत सौम्या की मां ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि वह अदालत के फैसले से सहमत हैं, लेकिन खुश नहीं हैं.

सौम्या की मां फैसले से खुश नहीं

15 साल बाद आए इस फैसले से पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की मां ने प्रतिक्रिया देते हुए नाराजगी जाहिर की है. सौम्या की मां माधवी विश्वनाथन ने कहा, ‘जो कुछ हमें भुगतना पड़ा, वही दोषियों को भी भुगतना चाहिए. मैं संतुष्ट हूं, लेकिन खुश नहीं… क्योंकि मुझे खुशी होगी अगर मेरी बेटी वापस आ जाए.

बता दें कि हत्या की ये वारदात 30 सितंबर 2008 को दक्षिणी दिल्ली के नेल्सन मंडेला मार्ग पर हुई. अंग्रेजी टीवी चैनल में काम करने वाली सौम्या विश्वनाथन उस रात ड्यूटी से लौट रही थीं, तभी बदमाशों ने उनकी कार लूटने के लिए उनका पीछा किया और फिर उन्हें गोली मार दी. पुलिस जांच के दौरान इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की पहचान रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलजीत मलिक, अजय कुमार और अजय सेठी के रूप में हुई.

ये भी पढ़ें- PM Modi ने बेंगलुरु में उड़ाया Tejas Fighter Jet, देशवासियों से साझा किए शानदार अनुभव

कोर्ट ने की थी याचिका खारिज

कोर्ट ने आरोपी अमित शुक्ला की ओर से दाखिल अंतरिम जमानत याचिका को पिछले महीने खारिज कर दी थी. मुकदमे से करीब एक महीने पहले 18 अक्टूबर को अदालत ने रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलजीत मलिक और अजय कुमार को आईपीसी की धारा 302 और महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत हत्या के आरोप में दोषी ठहराया था. इसके अलावा इस मामले में एक और दोषी है. अजय सेठी उर्फ चाचा पर जानबूझकर संगठित अपराध में शामिल अपराधियों की मदद करने का आरोप है.

शनिवार को इस मामले में दोषियों की सजा पर बहस पूरी होने पर सभी आरोपी को उम्रकैद की सजा सुना दी. इसके अलावा अजय सेठी उर्फ चाचा को 3 साल की सजा हुई. उनकी सजा पूरी मानकर उन्हें जेल से रिहा कर दिया जाएगा. इसके अलावा दोषियों पर 1.25 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.

ये भी पढ़ें- Rashmika-Katrina-Kajol के बाद Alia Bhatt का डीपफेक वीडियो आया सुर्खियों में, नहीं देखा तो अभी देखें

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.