Sonu Sood हुए DeepFake वीडियो का शिकार, एक्टर ने सोशल मीडिया पर बताई खास बात

0

Sonu Sood: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और अपने कार्यों के लिए अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने वाले एक्टर सोनू सूद इन दिनो काफी सुर्खियों में हैं. दरअसल एक्टर आपने आने वाली फिल्म फतेह को लेकर काफी व्यस्थ चल रहें हैं. वहीं इसी बीच सोनू सूद भी डीपफेक वीडियो का शिकार हो गाएं हैं. दरअसल इससे पहले साउथ की एक्ट्रेस रश्मिक मंदना और भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का डीपफेक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

सोनू सूद ने क्या कहा

वहीं इस वायरल वीडियो को अभिनेता सोनू सूद को ये शेयर करते हुए लिखा कि फिल्म ‘फतेह’ सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जो फेक लोन की कहानी दर्शाती है. ये एक ऐसी घटना है, जहां कुछ लोग सोनू सूद बनकर एक्टर के परिवार और रिश्तेदारों से पैसे लेने की कोशिश कर रहे थे. वहीं अभिनेता सोनू सूद ने खुद ही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा “कई मासूम ऐसे अपराध का शिकार हो जाते हैं, एक्टर आगे लिखते हैं, मेरा आप सबसे अनुरोध है कि अगर आपके पास ऐसी कॉल आएं तो प्लीज सतर्क हो जाएं.”

ये भी पढ़ें:- Kriti Sanon के साथ होने वाला था कुछ ऐसा, शाहिद कपूर ने बचा ली इज़्ज़त

डीपफेक वीडियो बन रही बड़ी समस्या

बता दें सोनू सूद ने फैंस को इस पोस्ट के जरिए देश में चल रहे साइबर क्राइम को लेकर जागरूक किया. गौरतलब को की दीप फेक वीडियो देश में बड़ी समस्या बन चुकी है इसका शिकार देश की कई बड़ी हस्तियां हो रही हैं. हाल।ही में ये क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के साथ भी हुआ है. वहीं कई एक्ट्रेस भी इस डीपफेक वीडियो का शिकार हुई हैं.

ये भी पढ़ें:- Bharat Jodo Nyay Yatra पर असम पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, अधिकारियों ने बताई ये वजह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.