Sonia Gandhi ने लिखा रायबरेली के नाम भावुक चिट्ठी, बोली- आपके बिना, मेरा परिवार अधूरा है

0

Sonia Gandhi Emotional Letter: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और रायबरेली से लोकसभा सदस्य सोनिया गांधी ने बुधवार (14 फरवरी) को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. इस बीच सोनिया गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के नाम एक भावुक संदेश लिखी है. इस चिट्ठी के जरिए उन्होंने रायबरेली लोगों को बहुत सारी बातें कही है, जो वो कहना चाहती हैं. सोनिया गांधी ने लिखा कि मेरा परिवार दिल्ली में अधूरा है. वह रायबरेली आकर-आप लोगों से मिलकर पूरा होता है. यह नेह-नाता बहुत पुराना है और अपनी ससुराल से मुझे सौभाग्य की तरह मिला है.

सोनिया गांंधी का भावुक संदेश

कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने पत्र में लिखा कि हमारे परिवार के रिश्तों की जड़ें रायबरेली के साथ बहुत गहरी हैं. आजादी के बाद हुए पहले लोकसभा चुनाव में आपने मेरे ससुर फिरोज गांधी जी को यहां से जिताकर दिल्ली भेजा था. उनके बाद मेरी सास इंदिरा गांधी जी को आपने अपना बना लिया. तब से लेकर अब तक, यह सिलसिला जिंदगी के उतार-चढ़ाव और मुश्किल भरी राह पर प्यार और जोश के साथ आगे बढ़ता गया. इस पर हमारी आस्था मजबूत होती चली गई. उन्होंने आगे लिखा कि आस्था के इस रौशन रास्ते पर आपने मुझे चलने की जगह दी. सास और जीवनसाथी को हमेशा के लिए खोकर मैं आपके पास आई और आपने अपना आंचल मेरे लिए फैला दिया.

ये भी पढ़ें:- PM Modi के गढ़ में Rahul Gandhi करेंगे रोड शो, वाराणसी में प्रियंका भी होंगी साथ

जानिए क्यों सोनिया गांधी नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव?

सोनिआ गांधी ने आगे लिखा कि पिछले दो चुनावों में विषम परिस्थितियों में भी आप एक चट्टान की तरह मेरे साथ खड़े रहे, मैं यह कभी नहीं भूल सकती. यह कहते हुए मुझे गर्व है कि आज मैं जो कुछ भी हूं, आपकी बदौलत हूं और मैंने इस भरोसे को निभाने की हरदम कोशिश की है. सोनिया गांधी ने लिखा कि अब स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र के चलते मैं अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ूंगी. इस निर्णय के बाद मुझे आपकी सीधी सेवा का अवसर नहीं मिलेगा. परंतु यह तय है कि मेरा मन-प्राण हमेशा आपके पास रहेगा. मुझे पता है कि आप भी हर मुश्किल में मुझे और मेरे परिवार को वैसे ही संभाल लेंगे जैसे अब तक संभालते आए हैं. उन्होंने अंत में लिखा, “बड़ों को प्रणाम. छोटों को स्नेह, जल्द मिलने का वादा.”

ये भी पढ़ें:- Rahul Gandhi ने पुलवामा हमले को याद कर सरकार को घेरा, बोले- न कोई सुनवाई, न कोई उम्मीद

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.