राजस्थान से Sonia Gandhi निर्विरोध जीतीं राज्यसभा का चुनाव
Rajya Sabha Election: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार (20 फरवरी, 2024) को राजस्थान से निर्विरोध राज्यसभा के लिए चुनाव में जीत दर्ज की. साथ ही भाजपा के चुन्नी लाल गरासिया और मदन राठौड़ भी निर्विरोध चुने गए हैं. विधानसभा के प्रमुख सचिव और राज्यसभा के निर्वाचन अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने कहा कि राजस्थान से राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव- 2024 के लिए तीन सीटों पर तीनों प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है.
सोनिया ने जीता निर्विरोध चुनाव
दरअसल, राज्यसभा चुनाव 2024 के लिए राजस्थान में तीन सीटों के चुनाव होना था और तीन उम्मीदवारों ने ही नामांकन पत्र प्रस्तुत किए. चुनाव में मंगलवार को नाम वापसी की अंतिम तारीख थी. किसी प्रत्याशी के नाम वापस नहीं लिए जाने पर तीनों उम्मीदवारों को निर्वाचित घोषित किया गया. जरूरत होने पर वोटिंग 27 फरवरी को होनी थी. बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव में सोनिया गांधी रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. जिसके लिए उन्होंने रायबरेली के जनता को एक भावुक चिठ्ठी भी लिखी थीं. जिसमें सोनिया ने चुनाव न लड़ने का कारण अपने स्वस्थ संबंधी दिक्कतों को बताया था.
ये भी पढ़ें:- Supreme Court ने रद्द किया Chandigarh मेयर चुनाव का परिणाम, कुलदीप कुमार को नया मेयर किया घोषित
इनका हो रहा है कार्यकाल खत्म
राजस्थान से राज्यसभा सदस्य डॉ. मनमोहन सिंह (कांग्रेस) और भूपेन्द्र सिंह (बीजेपी) का कार्यकाल तीन अप्रैल को समाप्त हो रहा है. एक खाली सीट पर चुनाव हुआ है क्योंकि बीजेपी के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा ने विधायक चुने जाने के बाद दिसंबर में सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था. राजस्थान में राज्यसभा की 10 सीटें हैं. इसके साथ कांग्रेस के छह और बीजेपी के चार सांसद हो जायेंगे.
ये भी पढ़ें:- Samajwadi Party को लोकसभा चुनाव से पहले लगा बड़ा झटका, Swami Prasad Maurya ने पार्टी से दिया इस्तीफा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.