CWC बैठक से पहले Sonia Gandhi ने दिया बयान, कहा- ‘देश के विकास में लिखेंगे नया अध्याय’

0

Sonia Gandhi In CWC Meeting: कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक से पहले एक बयान दिया है. उन्होंने कहा की कांग्रेस पार्टी तेलंगाना और देश के लोगों के सम्मान की रक्षा के लिए विकास का एक नया अध्याय लिखने जा रही है. कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हैदराबाद में होनें जा रही है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उनका यह मैसेज एक्स पर पोस्ट किया.

कांग्रेस तेलंगाना के लोगों के साथ खड़ी है

सोनिया गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा से ही तेलंगाना के लोगों की आकांक्षाओं के साथ में खड़ी रही है. इसी के साथ कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने यह भी कहा कि हमने पूर्व में तेलंगाना के लोगों से एक वादा किया और उसको पूरा भी किया. कांग्रेस हमेशा से ही तेलंगाना के लोगों की आकांक्षाओं के साथ खड़ी रही है. अपनी बात को आगें रखने हुए कहा कि राज्य को प्रगति और समृद्धि के एक नए युग में ले जाने का समय आ चुका है. कांग्रेस कार्य समिति तेलंगाना और हमारे देश के सभी लोगों के लिए सम्मान के साथ विकास का एक नया अध्याय लिखने को तैयार है.

ये भी पढ़ें-Vande Bharat लॉन्च करने जा रही है अपना अपडेटेड वर्जन, अब सफर होगा आसान

देश की के लिए लड़ते रहेंगे

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक से पहले खरगे ने कहा कि कांग्रेस अपनी राजनीतिक फिलॉसफी के हिसाब से पार्टी को जीत की तरफ ले जाएगी और यह कमेटी इसके लिए एक नीति तैयार करेगी. उन्होंने आगे कहा कि कमेटी इस नीति से पार्टी को जीत की तरफ ले जाएगी और देश के लोगों का भविष्य मजबूत करने का रोड मैप भी तैयार करेगी.

ये भी पढ़ें- Parliament का विशेष सत्र शुरू होने से पहले मंत्रियों को आवंटन हुआ नया ऑफिस, नए बिल्डिंग में शुरू होगा कामकाज

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.