Sonia Gandhi Election Campaign: “मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं, वो आपको निराश नहीं करेगा”- रायबरेली में बोलीं सोनिया गांधी
Sonia Gandhi Election Campaign: गांधी-नेहरू परिवार का गढ़ मानी जाने वाले रायबरेली में शुक्रवार 17 मई को विपक्षी I.N.D.I.A गुट के दिग्गज चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे इस दौरान राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ सोनिया गांधी भी रायबरेली पहुंचीं, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी गांधी परिवार के साथ रायबरेली में शिरकत की। जनसभा के दौरान सोनिया गांधी ने एक जनसभा को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने कहा कि वो अपना बेटा (राहुल गांधी) रायबरेली की जनता को सौंप रही हैं और वो उन्हें हरगिज भी निराश नहीं करेगा।
आपके बीच आना मेरा सौभाग्य है- सोनिया गांधी
चुनावी जनसभा को सबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि मुझे खुशी है कि काफी समय के बाद आपके बीच आने का मौका मिला ये मेरा सौभाग्य है, सांसद के रूप में आपने मुझे सेवा करने का मौका दिया है ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है पिछले 100 साल से हमारे परिवार की जड़ें इस मिट्टी से जुड़ी हुई है, इंदिरा जी के दिल में रायबरेली के लिए अलग जगह थी उनके मन में आपके प्रति असीम लगाव था।
मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं- सोनिया गांधी
सोनिया गांधी ने आगे कहा कि मैंने राहुल और प्रियंका को वही शिक्षा दी, जो गांधी परिवार ने मुझे दी सबका आदर करो, कमजोर के अधिकार के लिए जिससे भी लड़ना हो लड़ जाओ, संघर्ष की तुम्हारी जड़ें और परंपराएं मजबबूत हैं। मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं जैसे आपने मुझे अपना माना वैसे ही राहुल को अपना मान कर रखना है राहुल आपको निराश नहीं करेगा।
गौरतलब है कि इस बार राहुल गांधी रायबरेली से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हैं और पिछले दो दशकों से इस सीट का प्रतिनिधित्व करने वाली सोनिया गांधी राज्यसभा से सांसद चुनी जा चुकी हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।