Soni Razdan Scammed: Alia Bhatt की मां सोनी राजदान को ड्रग केस में फंसाने की दी गई धमकी, एक्ट्रेस ने दी स्कैम की जानकारी

0

Soni Razdan Scammed: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान को लेकर एक खबर आई है जिसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है. सोनी राजदान ने अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट पर बताया है कि उन्हें एक ड्रग्स मामले में फंसाने की साजिश की गई. उनके पास एक फोन आया था और उनसे आधार नंबर मांगा जा रहा था. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उनके साथ ठगी और गलत मामले में फंसाने की कोशिश की जा रही थी.

 

सोनी राजदान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इस बार उन्होंने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए अपने साथ हुए एक स्कैम के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने लोगों को एलर्ट रहने की भी सलाह दी है.

 

 

सोनी राजदान ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर क्या लिखा?

 

 

सोनी राजदान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में लिखा, ‘ये बहुत आसान है कंफ्यूज होने के लिए जब आपके पास एक फोन आता है और आपको लगता है कि ये रियल कॉल है. मेरा भरोसा कीजिए, मुझे लगा ही था कि ये रियल कॉल है.’

 

 

‘जब मैंने इसके बारे में किसी से कहा तो उन्होंने बताया कि ये स्कैम है ऐसी कॉल को इग्नोर करें. लेकिन ऐसे फोन कॉल लोगों को सच लग सकते हैं और वो किसी ना किसी गलत स्कैम में फंस सकते हैं…और ये बड़ी गलती है. ऐसे स्कैम से अवेयर रहें.’ इसके साथ ही उन्होंने मुंबई पुलिस को टैग भी किया

 

सोनी राजदान के इसी पोस्ट में तीन पोस्टर शेयर किए गए हैं. इसमें से एक में लिखा है, ‘ये बड़ा स्कैम है जो हर किसी के आस-पास हो रहा है. किसी का कॉल आया और कहा वो दिल्ली कस्टम से बोल रहा है और कहता है कि आपने कुछ गैरकानूनी ड्रग्स ऑर्डर किए हैं. वो खुद को पुलिस वाले बता रहे थे.’

 

 

दूसरे पोस्ट में लिखा है, ‘फिर वो आपसे आपका आधार कार्ड नंबर मांगेंगे. मुझे भी ऐसी सेम कॉल आई. उन्होंने मुझसे पैसों की मांग की. बॉटम लाइन ये है कि आप ऐसी कॉल्स की बातों में मत फंसना और ना ही इनकी बात मानना. मेरे जानकारी में कोई इनकी बातों में आया और उन्हें मोटा पैसा देना पड़ा. अब वो लोग परेशान हैं. किसी के साथ ये सब ना हो, इसलिए मैं ये पोस्ट कर रही हूं.’

 

 

तीसरे पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘किस्मत से मैं उन लोगों की बातों में नहीं आई, वो लोग मेरा आधार कार्ड नंबर भी मांग रहे थे. उम्मीद है अब उनकी कॉल वापस नहीं आएगी, लेकिन ऐसे इंसिडेंट ने मुझे डरा दिया. इस तरह के किसी भी नंबर से कॉल आए तो तुरंत उसे सेव करें और पुलिस के पास जाएं.’

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.