Maulana Tariq Jamil: पाकिस्तान मशहूर इस्लामिक स्कॉलर मौलाना तारिक जमील के बेटे आसिम जमील की रविवार (29 अक्टूबर) को गोली लगने से मौत हो गई. इस खबर की जानकारी तारिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने ऑफिसियल हैंडल से दिया है. जमील की मौत के बाद से पूरा परिवार दुख में है. गोली लगने से असीम की मौत हुई है. डॉन समाचार के मुताबिक, पिता तारिक ने कहा कि इस दु:ख की घड़ी में हम आप सभी से अनुरोध करते हैं कि आप अपनी दुआओं में याद रखें. अल्लाह मेरे बेटे को जन्नत में ऊंचा स्थान दे.
आसिम की मौत पर पूर्व पीएम शहबाज शरीफ से लेकर इमरान खान की पार्टी ने शोक व्यक्त किया है.
स्वास्थ्य केंद्र पर किया मृत घोषित’
मियां चन्नू सिटी के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) मोहम्मद सलीम ने बताया कि आसिम को ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि उनके बेटे के शव को हेल्थ सेंटर से परिजन घर ले गए.
ये भी पढ़ें- IND Vs ENG: टीम इंडिया ने 100 रनों से इंग्लैंड को रौंदा, पॉइंट्स टेबल के शिखर पर पहुंचा भारत
पुलिस अधिकारी से तलब की रिपोर्ट
पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने बयान में कहा गया है कि पुलिस महानिरीक्षक डॉ. उस्मान अनवर ने घटना का संज्ञान लिया और मुल्तान क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी से रिपोर्ट तलब की गई है. उन्होंने कहा कि मौत का कारण सबूतों और फोरेंसिक रिपोर्ट के मध्य नजर रखकर निर्धारित किया जाना चाहिए.पाकिस्तान के कार्यवाहक गृह मंत्री सरफराज बुगती ने इस घटना पर गहरा अफसोस व्यक्त किया है.
نگران وزیر داخلہ سرفراز احمد بگٹی کا معروف عالم دین مولانا طارق جمیل کے بیٹے عاصم جمیل کے انتقال پر دکھ اور افسوس کا اظہار، وزیر داخلہ کی مولانا طارق جمیل اور اہل خانہ سے تعزیت، جوان سال بیٹے کی موت ایک باپ کیلئے دنیا کا سب سے بڑا دکھ اور غم ہے.
— Ministry of Interior GoP (@MOIofficialGoP) October 29, 2023
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के महासचिव कमर अय्यूब खान ने ट्वीट कर कहा कि मौलाना तारिक जमील के बेटे की अचानक दुर्घटना में मौत की खबर सुनकर बहुत दु:ख हुआ. मौलाना तारिक जमील से कई बार मुलाकात हुई है और उनके कई प्रवचन भी सुनने को मिला हैं.
ये भी पढ़ें- England पर मंडरा रहा बड़ा खतरा, WC ही नहीं चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी क्वालिफाई होने के पड़े लाले
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.