बचपन से ही जब हम भूत का नाम सुनते हैं तो अजीब सा एक डर हमारे अंदर दिखता है। ये कहा जाता है कि दुनिया में भूत प्रेत होते हैं लेकिन दिल्ली की कई जगह ऐसी हैं जहां भूत होने की बात कही जाती है। आइए जानते हैं कि दिल्ली के वे कौनसे स्थान हैं जहां भूत प्रेत होने की बातें कही जाती हैं।
फिरोज शाह तुगलक ने 1354 में इस किले का निर्माण किया था। आज इसे खंडहर में बदल दिया गया है। लोगों का कहना है कि यहां गुरूवार को मोबत्तियां और अगरबत्तियां जलती हुई दिखाई देती हैं। ऐसा माना जाता है कि यहां आत्माएं जिन्न को खुश करने के लिए जमा होती हैं। इसलिए लोग यहां जाने से बेहद डरते हैं। यहां एक हवेली है जिसे भूतिया हवेली के नाम से जाना जाता है।
दिल्ली में खूनी दरवाजा नाम की एक फेमस जगह है। इसे दिल्ली की सबसे भूतिया जगह में देखा जाता है। लोगों का मानना है कि यहां लोगों के चीखने और रोने की आवाजें आती हैं। कहते हैं कि यहां तीन राजकुमारियों को बड़े ही बेरहमी से मार दिया गया था। साथ ही यहां अंग्रेजों ने कई स्वतंत्रा सैनानियों को भी मार दिया था, जिस वजह से उनकी भी आत्माएं यहां घूमती रहती हैं।
अग्रसेन की बावली को भी दिल्ली की सबसे डरावनी जगहों में गिना जाता है। कहते हैं कि इस बावली में बुरी आत्माओं का निवास है। ऐसा कहा जाता है कि एक बार काले पानी से भरी बावली में रहस्यमय तरीके से लोगों ने डूबकर जान दे दी थी। तब से माना जाता है कि यहां चीखें सुनाई देती हैं और साथ ही आसपास असामान्य घटनाएं भी देखने को मिलती हैं।