Surya Grehan: पूर्ण सूर्यग्रहण का दुर्लभ नजारा, दोपहर के समय मैक्सिको में छाया अंधेरा
Surya Grehan: साल 2024 के पहले सूर्य ग्रहण को लेकर खगोल विज्ञान से जुड़े लोगों में काफी उत्सुकता है। साल का पहला पूर्ण सूर्य ग्रहण मेक्सिको में दिखाई दिया है। ऐसा ही खूबसूरत नजारा अमेरिका और कनाडा में भी देखने को मिला था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पूर्ण सूर्य ग्रहण दुर्लभ है, मेक्सिको के समय के अनुसार, सुबह 11:07 बजे पूर्ण सूर्य ग्रहण साफ-साफ देखने को मिला। यानी की सूर्य पूरी तरह से ढका हुआ था। इससे मेक्सिको का प्रशांत तट पूरी तरह अंधेरे में डूब गया। दिन एकदम रात में बदल गया।
मैक्सिको में ग्रहण को समय छाया रहा अंधेरा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, खगोलीय घटना सूर्य ग्रहण के दौरान चंद्रमा सूर्य की रोशनी को पूरी तरह से रोक लेता है। मेक्सिको के बाद कनाडा और अमेरिका के अटलांटिक तट पर भी पूर्ण सूर्य ग्रहण देखा गया था। मेक्सिको समेत कई जगहों से लोग सोशल मीडिया पर सूर्य ग्रहण के वीडियो और तस्वीरें शेयर किया है। जिसमें सूर्य ग्रहण को साफ देखा जा सकता है। तो आइए इन तस्वीरों और जारी वीडियो पर एक नजर डालते है।
Waiting for the moon to move in front of the sun. In a south-eastern suburb of Montreal.
I’m pausing to honor the absolute honor and privilege attendant to being here, in this moment, right now. #solareclipse#SolarEclipse2024 #Eclipse2024 #EclipseSolar2024 pic.twitter.com/qHcazDiTgW— thunder ⚡ (@patel_Hardik_0) April 8, 2024
ये भी पढ़ें- Navratri 2024: नवरात्रि के दौरान खास कपड़ों में दिखेंगे रामलला, अयोध्या से आई पहली झलक
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.