Solar Eclipse 2023: 14 अक्टूबर को लगेगा 2023 का दूसरा सूर्य ग्रहण, जानिए इसका समय

0

Solar Eclipse 2023: सनातन धर्म में ग्रहण का विशेष महत्व होता है. पंचांग के अनुसार हर एक साल में सूर्य और चंद्र ग्रहण जरूर पड़ते है. जब भी सूर्य ग्रहन या चंद्र ग्रहण पड़ता है तो इसका प्रभाव सबके जीवन में पड़ता है. सनातन धर्म के नजरिए से देखा जाए तो ग्रहन को शुभ नहीं माना जाता है. विद्वानों का मानना है कि साल 2023 में दूसरा सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर 2023 को लगेगा.

इस राशि में लगेगा सूर्य ग्रहण

भारतीय समय अनुसार सूर्य ग्रहन शनिवार 14 अक्टूबर को रात में 8:34 से शुरू होगा, जो मध्य रात्रि 2:25 पर समाप्त होगा. विद्वानों के अनुसार सूर्य ग्रहन भारत में दिखाई नहीं देने वाला है. बता दें कि यह सूर्य ग्रहन कन्या राशि और चित्रा नक्षत्र में लगेगा. यह साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगने जा रहे हैं. एक अप्रैल के महीने में लगा था जबकि दूसरा सूर्य ग्रहण अक्टूबर में लगने जा रहा है. इसे कंकण सूर्य ग्रहण भी कहा जाएगा.

ये भी पढ़ें- मंडला में Priyanka Gandhi ने साधा शिवराज सरकार पर निशाना, पूछा- 18 साल में किया क्या?

क्या होता है सूर्य ग्रहण

ज्योतिष के विद्वानों और सनातन धर्म की मान्यता के अनुसार ग्रहण के सूतक काल का बड़ा महत्व होता है, इसलिए इस दौरान कुछ भी शुभ कार्य करना वर्जित माना गया है. हिंदू धर्म में ग्रहण का बड़ा महत्व है. खगोलीय दृष्टिकोण से सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण एक महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है. जब चंद्रमा, पृथ्वी और सूर्य के बीच से गुजरता है तो सूरज की रोशनी धरती तक पहुंच नहीं पाती है. इसे ही सूर्य ग्रहण का नाम दिया गया है.
कहां कहां दिखेगा सूर्यग्रहण?
इस साल का दूसरा सूर्यग्रहण उत्तरी अमेरिका, कनाडा, आइलैंड, ग्वाटेमाला, मैक्सिको, अर्जेटीना, कोलंबिया, क्यूबा, बारबाडोस, पेरु, उरुग्वे, एंटीगुआ, वेनेजुएला, जमैका, हैती, पराग्वे, ब्राजील, डोमिनिका, बहामास, आदि जगहों पर दिखाई देगा.

ये भी पढ़ें- Vicky Kaushal का फिल्म Sam Bahadur से सामने आया फर्स्ट लुक, 1971 के जंग पर आधारित है फिल्म

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.