Solar Eclipse 2023: सूर्य ग्रहन के दौरान भूल से भी नहीं करें यह काम, लगेगा दोष

0

Solar Eclipse 2023: सनातन धर्म में और सूर्य दोनों ग्रहण का विशेष महत्व बताया गया है. इस साल 14 अक्टूबर के दिन सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. यह ग्रहण भारतीय समयानुसार 14 अक्टूबर की रात 8 बजकर 34 मिनट से शुरू होकर देर रात 2 बजकर 25 मिनट तक रहेगा. इस ग्रहण का कुल पर्वकाल 5 घंटे 51 मिनट का रहेगा.
बता दें कि यह सूर्य ग्रहण साल 2023 का आखिरी ग्रहण होगा. ग्रहण के दौरान लगने वाले सूतक काल का भी खास ध्यान रखना चाहिए. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे या 9 घंटे पहले शुरू हो जाता है, जिसमें सूर्य ग्रहण का सूतक काल ग्रहण समय से 12 घंटे पहलो प्रारंभ हो जाता है. सूतक काल को एक प्रकार से अशुभ समय माना जाता है, लिहाजा सूतक काल में भी कोई मांगलिक या शुभ कार्य नहीं किया जाता है.

   ग्रहण के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

  •  सूर्य ग्रहण के समय घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए
    • ग्रहण के समय रसोई से संबंधित कोई भी कार्य नहीं करना चाहिए,
    • खाना नहीं बनाना चाहिए.
    • गर्भवती महिलाएं बाहर बिल्कुल भी न निकलें.
    • सुई में धागा नहीं डालना चाहिए.
    •  कुछ काटना, छीलना, कुछ छौंकना या बघारना नहीं चाहिए.
    • इसके अलावा ग्रहण के समय मंदिर के मूर्ति को स्पर्श नहीं करना चाहिए.
    • ग्रहण के समय सूर्यदेव का ध्यान करते हुए उनके मंत्रों का तेज आवाज में उच्चारण करना चाहिए. सूर्यदेव का मंत्र इस प्रकार हैं- ‘ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम

ये भी पढ़ें- कोर्ट ने Sanjay Singh की न्यायिक हिरासत 27 अक्टूबर तक बढ़ाई, नेता के वकील पहुंचे दिल्ली हाई कोर्ट

  सूर्य ग्रहण के बाद क्या करना चाहिए?

• ग्रहण के बाद घर की साफ-सफाई करके पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें.
• घर के मंदिर में रखे सभी देवी-देवताओं की मूर्तियोंऔर चित्रों पर भी गंगाजल का छिड़काव करके स्नान कराएं.
• साथ ही सूर्य ग्रहण के बाद स्नान आदि से निवृत होकर दान अवश्य करें.
• ग्रहण के दौरान घर में सभी पानी के बर्तन में, दूध और दही में कुश या तुलसी की पत्ती या दूब धोकर डाल दें. फिर ग्रहण समाप्त होने के बाद दूब को निकालकर फेंक दें.
• इसके अलावा ग्रहण शुरू होने से पहले थोड़ा-सा अनाज और कोई पुराना पहना हुआ कपड़ा निकालकर अलग रख दें उस कपड़े और अनाज को आदर के साथ किसी सफाई-कर्मचारी को दान कर दें. इससे आपको शुभ फल प्राप्त होंगे.

ये भी पढ़ें- India-Pakistan मैच से Harsha Bhogle की छुट्टी, इस भयंकर बिमारी से जूझ रहे हैं स्टार कमेंटेटर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.