सोशल मीडिया बना मोहब्बत करने वालो का नया जगह, सीमा-अंजू के बाद चर्चे में बारबरा का प्यार

0

Shadab-Barbara Love Story: भारत में आजकल सीमा हैदर और अंजू चर्चा का केंद्र बनी हुई है. कारण है इनका अपने मोहब्बत को पाने के खातिर अवैध तरीके से सरहद पार कर जाना और अपने प्रेमी से शादी रचाना। इन सब से हट के पोलैंड की बारबारा ने अपने मोहब्बत को पाने के लिए बकायदे वीजा आवेदन किया है न की चोरी-छुपे भारत आना चाहती है. सीमा-सचिन और अंजू-नसरुल्लाह की कहानी का क्लाइमेक्स अभी खत्म भी नहीं हुआ था. मोहब्बत की एक अलग कहानी भारत में फिर चर्चा का केंद्र बन गयी है. पोलैंड की बारबारा पोलक को हज़ारीबाग़ के शाबाद मलिक को दिल दे बैठी है.

मोहब्बत का सफ़र इंस्टाग्राम के सहारे

साल था 2021 और जगह थी झारखंड के हज़ारीबाग जिले के बरतुआ गांव. अचानक एक दिन एक गोरी लड़की गांव में आती जिसके साथ एक बच्ची भी होती है. पूछने पर पता चला की वो उनके गांव के शादाब को ढूंढ रही जिससे उसका दोस्ती से लेकर प्यार तक का सफ़र इंस्टाग्राम पर कब हो गया पता ही नहीं चला. बारबारा पोलक की उम्र 49 साल है और उनकी एक बेटी और वही शादाब का उम्र 35 साल है. गांव में पहुंचने के बाद गर्मी के कारण उसने दो AC और एक कलर टीवी का इंतजाम करवाया बाकि भारतीय महिलाओं की तरह ये भी घर का सहारा काम करती है.

ये भी पढ़ें: MS Dhoni जल्द करेंगे फिल्मों में Debut? पत्नी Sakshi Dhoni ने बताया किरदार के बारे में!

शादाब से शादी कर विदेश जाने का प्लान

शादाब की बात करे तो वो पेशे से डांसर है. उसके माता पिता का देहांत हो चूका है. चार भाई बहनो में शादाब दूसरे स्थान का है. बारबारा शादाब से शादी करना चाहती है और उसके बाद अपने देश अपने पति के साथ जाना चाहती है. इसीलिए वो लगातार इस प्रयास में है की उसके पति शादाब का वीजा बन जाए और वो अपने देश पोलंड जाकर सुकून की ज़िन्दगी जी सके. बारबारा की बेटी शादाब को डैड कहकर बुलाती है और बिना शादी के शादाब ने उसे अपना नाम दे दिया है।

ये भी पढ़ें: Monsoon Session में हंगामे के साथ शुरू हुई संसद की कार्यवाहीविपक्ष ने काले कपड़े पहनकर किया विरोध

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.