कीटनाशक से बेहोश हुआ सांप, पुलिसकर्मी ने CPR देकर बचाई जान, करीब 500 सांपों का किया रेस्क्यू

0

Narmada Puram News: सांप अपने जहरीले दंश के लिए ही जाना जाता है. लेकिन मध्य प्रदेश से एक अजीब घटना सामने आई है , यहां पर कीटनाशक से सांप ही बेसुध हो गया. CPR देकर पुलिसकर्मी ने सांप की जान बचाई .आपने ऐसी कई खबरें देखी और पढ़ी होंगी कि किसी इंसाने ने दूसरे इंसान को सीपीआर (CPR) देकर उसकी जान बचाई. लेकिन मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नर्मदापुरम से एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां इंसान द्वारा सांप को CPR देकर उसकी जान बचाने का वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस कॉन्स्टेबल द्वारा सांप को CPR देने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है. बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी अतुल शर्मा अब तक करीब 500 सांपों का रेस्क्यू (Rescue) कर चुके हैं. आइए जानते क्या है पूरा मामला?

कॉन्स्टेबल ने बचाई सांप की जान

यह मामला नर्मदापुरम के सेमरी हरचंद की तवा कॉलोनी का बताया जा रहा है.जहां पुलिस कॉन्स्टेबल अतुल शर्मा मुंह से ऑक्सीजन देकर सांप को बचाते हुए नजर आ रहे हैं. सेमरीहरचंद पुलिस चौकी में पोस्टेड कॉन्स्टेबल अतुल शर्मा के मुताबिक उन्हें मंगलवार शाम को सूचना मिली कि एक मकान में सांप घुस गया है.लोगों ने सांप को बाहर निकालने के लिए कीटनाशक मिलाकर पानी की पाइप में डाल दिया था.लेकिन सांप को जब पाइप से बाहर निकाला गया तो वह बेहोशी की हालत में था.

ये भी पढ़ें- आगामी चुनाव के लिए एक्टर Rajkumar Rao को मिली बड़ी जिम्मेदारी, EC ने बनाई खास प्लानिंग

एक्सपर्ट के अनुसार CPR सांप को देना संभव नहीं

पुलिसकर्मी अतुल ने कहा कि मैं दशहरा ड्यूटी कर रहा था. तभी सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पास तवा कॉलोनी के एक मकान में सांप घुस गया है. अतुल के अनुसार, सांप को रेस्क्यू करना उन्होंने खुद से डिस्कवरी चैनल देखकर सीखा है.

अतुल 2008 से लेकर अभी तक करीब 500 सांपों का रेस्क्यू कर चुके हैं. अतुल के अनुसार सांप के शरीर में गंदा पानी चला गया था. साथ ही कीटनाशक के कारण वह बेहोश हो गया था.वह मरने की हालत में आ गया था. उसके शरीर से कीटनाशक वाले पानी को बाहर निकाला गया. मुंह से उसे पर्याप्त ऑक्सीजन देकर एकांत जगह पर छोड़ दिया गया. कुछ देर बाद सांप ठीक होकर झाड़ियों में चला गया. हालांकि एक्सपर्ट का कहना है कि सांप को इस तरह का सीपीआर देना संभव नहीं है. सांप के शरीर की संरचना इंसानों से भिन्न होती है.

ये भी पढ़ें- Raj Kundra का बड़ा खुलासा, पोर्नोग्राफी केस में फंसने पर Shilpa Shetty ने दी थी विदेश भागने की सलाह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.