स्मृति ईरानी का विपक्ष पर हमला, कहा गृहमंत्री मणिपुर पर जवाब देने को तैयार तो प्रधानमंत्री पर क्यों अड़ा विपक्ष

0

Manipur Violence: संसद का मानसून सत्र चल रहा है, वहीं कुछ दिनों पहले मणिपुर से मानवता को झकझोर देने वाली विडियो सामने आई। मणिपुर में हुई  हिंसा को लेकर सोमवार को मानसून सत्र के तीसरे दिन भी संसद के दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। विपक्षी दल इस हिंसा मामले पर चर्चा और सदन में पीएम मोदी के संबोधन की लगातार मांग कर रहे हैं। वहीं, विपक्ष पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने विपक्ष पर ही आरोप लगाया कि सरकार चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष ही भाग रहा है।

ये भी पढ़ें: Elon Musk का ऐलान Twitter में होने वाला है बड़ा बदलाव, ब्लू बर्ड की जगह जल्द दिखेगा ये LOGO!

गृहमंत्री मणिपुर मुद्दे पर चर्चा को तैयार

स्मृति ईरानी ने कहा, कि मैं देशवासियों को ध्यान में दिलाना चाहती हूं। कि देश की संसद में कार्रवाई में आज गृह मंत्री अमित शाह ने बार-बार कहा, कि वह देश के गृह मंत्री होने की जिम्मेदारी के आधार पर कह रहे हैं। कि वो हर मुद्दे पर विपक्ष से चर्चा के लिए तैयार हैं. गृह मंत्रालय मणिपुर की आंतरिक सुरक्षा के मसले पर दोनों सदन में चर्चा के लिए तैयार है। स्मृति ईरानी ने कहा, कि मैं विपक्ष से अपील करती हूं, कि देश की जनता ने हमें यहां चुनकर भेजा है। जिससे उनके सवालों का जवाब मिल सके।

ये भी पढ़ें: Ashes 2023: इंग्लैंड की उम्मीदों पर फिरा पानी, चौथा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद निराश दिखे कप्तान Ben Stokes

लोकसभा में गृहमंत्री क्या बोलें

स्मृति ईरानी के बयान से पहले लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, कि मैं सदन में हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हूं, लेकिन मुझे ये नहीं मालूम कि विपक्ष चर्चा क्यों नहीं होने देना चाहता. मेरा विपक्ष के नेताओं से आग्रह है कि संवेदनशील मुद्दे पर चर्चा होने दें. लोकसभा व राज्यसभा में हंगामे के बाद संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही मंगलवार तक स्थगित कर दी गई है। आपको बता दें कि, मणिपुर में बीती तीन मई को आरक्षण की मांग को लेकर कुकी और मैतई समुदाय के बीच भीषण जातीय हिंसा भड़क गई थी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.