Udhaynidhi के बयान पर Smriti Irani ने साधा निशाना, बोली-जब तक भक्त जीवित हैं, कोई नहीं दे सकता आस्था को चुनौती

0

Stalin Sanatana Dharma Row: तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन (MK Stalin) के बेटे उदयनिधि स्टालिन के विवादित बयान के बाद सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. दरअसल, राज्य सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को खत्म करने की बात को लेकर बीजेपी के नेता विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’पर जमकर निशाना साध रहे है.इस बयान से कई दलों ने खुद को अलग कर लिया है.इसी बीच अब उदयनिधि स्टालिन के बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रतिक्रिया देते हुए निशाना साधा है.

स्मृति ईरानी ने साधा निशाना

तमिलनाडु सरकार में खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन के विवादित बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने निशाना साधा है. जानकारी के मुताबिक, राजधानी दिल्ली के द्वारका में जन्माष्टमी महोत्सव के मौके पर उन्होंने कहा कि, हमारी आवाज उन लोगों तक जरुर पहुंचनी चाहिए जिन्होंने ‘सनातन धर्म’ को चुनौती दी. जब तक सनातन धर्म के भक्त जीवित हैं, तब तक कोई भी हमारे धर्म और आस्था को चुनौती नहीं दे सकता है.

ये भी पढ़ें- Urfi Javed ने बोल्डनेस से की सारी हदें पार, शरीर छोड़कर कपड़े से ढका मुंह, देखें Photos

पीएम मोदी ने सख्त जवाब देने की थी अपील

गौरतलब है, कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बयान ऐसे वक्त सामने आया है. जब पीएम मोदी ने सनातन धर्म पर विरोधी बयान के खिलाफ मुखर होने की हिदायत दी है. जानकारी के मुताबिक, जी-20 समिट की ब्रीफिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां पर शामिल मंत्रियों को हिदायत देते हुए कहा था कि सनातन धर्म के खिलाफ की गई बयानबाजी पर सख्त लहजे में जवाब दें.

क्या है मामला?

दरअसल तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने चेन्नई में एक सभा को संबोधित करने के दौरान सनातन धर्म की तुलना कोरोना, डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से कर दी थी.जिसके बाद उन्होंने अपने बयान पर माफी मांगने से मना कर दिया था.उन्होंने कहा, ‘माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नई संसद के उद्घाटन के दौरान नहीं बुलाया गया. ये सनातन धर्म का सबसे बेहतरीन उदाहरण है.

ये भी पढ़ें- Bhumi Pednekar की फिल्म ‘Thank You For Coming’ का ट्रेलर लॉन्च, एक्ट्रेस ने लिखा- ‘राजकुमारी की फेयरी टेल है सबसे हटके…’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.