PAK vs SL: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान टीम ने श्रीलंकाई टीम को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. पाकिस्तान को आखिरी पारी में जीत के लिए कुल 131 रनों की जरूरत थी, जिसे टीम ने आसानी से हासिल कर लिया.
सऊद शकील ने ठोका दोहरा शतक
पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने श्रीलंकाई गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए 4 विकेट से जीत हासिल की. पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम-उल-हक और सऊद शकील जीत के हीरो रहे. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पाकिस्तानी टीम को आखिरी तक मैच में बनाए रखा और जीत दिलाई. इस दौरान सऊद शकील ने 208 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जबकि इमाम-उल-हक ने आखिरी ओवर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 रन बनाए.
श्रीलंकाई बल्लेबाजों की किया निराश
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी करने की कोशिश की. पाकिस्तानी गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों की हर कोशिश को नाकाम कर दिया. इस दौरान श्रीलंकाई बल्लेबाज धनंजय डी सिल्वा ने 122 रनों की पारी खेली. श्रीलंकाई टीम पहली पारी में 312 और दूसरी पारी में 279 रन पर ढेर हो गई.
ये भी पढ़े: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र मामले में सड़क से संसद तक हंगामा, बॉलीवुड एक्टर्स ने भी की निंदा
WTC 2023-25 में लंका ने खोला खाता
श्रीलंका पर जीत के साथ ही पाकिस्तानी टीम ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप चक्र 2023-25 के लिए अपना खाता भी खोल लिया. पाकिस्तान की टीम अब 100 फीसदी अंकों के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर है. पहले स्थान पर भारतीय टीम है, जिसने हाल ही में वेस्टइंडीज टीम को हराया है. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 24 जुलाई से कोलंबो में खेला जाएगा.
ये भी पढ़े: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Dhruv Rathee करेंगे Bigg Boss OTT-2 डेब्यू , जानें उनकी जिंदगी के बारे में
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।