भारत के इन शहरों में जल्द चलेगी Sky Bus, केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने किया बड़ा ऐलान
Nitin Gadkari on Sky Bus: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से स्काई बस के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी है. दरअसल, गडकरी ने संयुक्त अरब अमीरात में यू-स्काई टेक्नोलॉजी के पायलट सर्टिफिकेशन एंड एक्सपीरियंस सेंटर का दौरा किया और स्काई बस में सवारी की. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री गडकरी के हवाले से यह खबर भी सामने आई कि सरकार जल्द ही भारत के प्रमुख महानगरों में इस तकनीक से चलने वाली स्काई बसें लाने की कोशिश करेगी.
नितिन गडकरी ने दी जानकारी
नितिन गडकरी ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा कि वह प्राग से भारत लौट रहे थे, इस दौरान उन्होंने यूएई में यू-स्काई टेक्नोलॉजी के पायलट सर्टिफिकेशन एंड एक्सपीरियंस सेंटर का दौरा किया. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री गडकरी ने फ्लाइंग बस (स्काई बस) का डेमो भी देखा और इस बस की टेस्ट राइड भी की. अब कहा जा रहा है कि सरकार जल्द ही इस तकनीक को भारत लाएगी और कुछ प्रमुख शहरों में इसे संचालित करेगी.
केंद्रीय मंत्री श्री @nitin_gadkari जी ने अपने प्राग से भारत की यात्रा के दौरान शारजाह, संयुक्त अरब अमीरात में यू-स्काई टेक्नोलॉजी के पायलट सर्टिफिकेशन एंड एक्सपीरियंस सेंटर का दौरा किया, जिसमें उन्होंने हवा में उड़ने वाली बस (स्काई बस) के डेमो का अनुभव किया और इस बस की परीक्षण… pic.twitter.com/OQDORC9Q7E
— Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) October 4, 2023
ये भी पढ़ें- ENG VS NZ Preview: डिफेंडिंग चैंपियन England के सामने New Zealand, देखें मैच की ड्रीम इलेवन और अहम आंकड़ें
जल्द भारत में भी होगी स्काई बस
बता दें कि भारत सरकार जल्द ही इस आधुनिक तकनीक को भारत लाने की कोशिश कर रही है. इसके लिए सरकार की ओर से गडकरी के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल ने कहा है कि “स्काई बस एक टिकाऊ, भीड़-भाड़ मुक्त शहरी गतिशीलता समाधान प्रदान करती है. यह तकनीक बेंगलुरु, पुणे, नागपुर और दिल्ली जैसे भारतीय शहरों में प्रभावी साबित होगी और इसे जल्द ही भारत लाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- चुनाव क्या-क्या कराता है! Rajasthan में निर्दलीय विधायक ने किए जनता के जूते पॉलिश, देखें Video
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.