Skin Care: हरे पर साबुन लगाना स्किन के लिए सही या गलत? जानें इसका त्वचा पर प्रभाव
Skin Care: चेहरे पर साबुन लगाने से कुछ लोगों को नुकसान हो सकता है ऐसे मैं आप कुछ उपाय कर सकते हैं, चेहरे को साफ करने के लिए लोग अक्सर फेस वॉश या साबुन का इस्तेमाल करते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि सीधे चेहरे पर साबुन इस्तेमाल करना फायदेमंद है या नहीं? चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
साबुन इस्तेमाल करना सही है या नहीं?
सीधे साबुन का चेहरे पर इस्तेमाल बिल्कुल भी सही नहीं होता है। साबुन में मौजूद कठोर रसायन चेहरे की त्वचा को रूखी और खुजलीदार बना देते हैं। वहीं, कुछ साबुन में डिटर्जेंट भी पाए जाते हैं जो त्वचा को बेजान कर देते हैं। साबुन के इस्तेमाल से चेहरे पर पिम्पल्स हो सकते हैं और त्वचा में जलन और लाली आ जाती है।
साबुन के इस्तेमाल से त्वचा की प्राकृतिक नमी भी चली जाती है। अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो आप ऑयल-फ्री साबुन का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपकी त्वचा साबुन को सहन कर लेती है, तो आप दिन में एक या दो बार हल्के हाथों से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
साबुन से चेहरा धोने के बाद हमेशा मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। चेहरे को चमकदार बनाने के लिए बाज़ार में मौजूद फेस वॉश का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा माना जाता है। ऐसे फेस वॉश आपकी त्वचा के अनुसार संतुलित मात्रा में ऑयल देते हैं।
इसके अलावा चेहरे की सफाई के लिए आप क्लींजिंग मिल्क या ऑयल क्लींजर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ध्यान रखें कि साबुन से कुछ लोगों को एलर्जी भी हो सकती है। अगर आपको भी ऐसा होता है, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।
ये भी पढ़ें- Health Tips: रोटी बनाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, परिवार की सेहत पर हो सकते हैं दुष्प्रभाव
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।