Haldwani में बिगड़े हालात, डीएम ने वीडियो दिखा कर बताई गलती, जाने ताज़ा हाल

0

Haldwani Violence: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी इलाके में बीते रात बड़ी हिंसा देखने को मिली. भड़की हुई भीड़ ने पुलिस कर्मियों पर पत्थर बरसाए. वहीं इसी के साथ इलाके में आगज़नी भी जम कर हुई. मामला बढ़ता देख इलाके में धारा 144 लगा दी गई. साथ ही इंटरनेट सेवा पर भी रोक लगाई गई. वहीं नैनीताल की डीएम वंदना सिंह ने घटना को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. डीएम के मुताबिक ये घटना प्लानिंग के तहत कराई गई है.

डीएम ने क्या कहा

डीएम वंदना सिंह के मुताबिक टीम पर हमले के लिए वहां पर पत्थर पहले से ही रखे गए थें. वहीं शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है. डीएम वंदना सिंह ने कहा कि “हाईकोर्ट के आदेश के बाद हल्द्वानी में जगह-जगह अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई है. सभी को नोटिस और सुनवाई का समय दिया गया. कुछ लोग हाईकोर्ट गए, जबकि कुछ को समय मिला और कुछ को नहीं.” डीएम ने आगे बताया कि “जहां समय नहीं दिया गया, वहां पीडब्ल्यूडी और नगर निगम की ओर से तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई. ये इकलौती घटना नहीं थी और किसी विशेष संपत्ति को निशाना बनाने से काम नहीं किया गया.”

ये भी पढ़ें:- घट गई बेरोजगारी दर, वित्त मंत्री ने दिया सदन में जवाब, पढ़ें पूरी खबर

कैसे बिगड़े हालात

वहीं डीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक वीडियो दिखाया. वीडियो दिखाते हुए उन्होंने कहा कि इसमें आप देख सकते हैं कि पुलिस किसी को भी भड़काने का काम नहीं कर रही है. उन्होंने कहा “कुछ लोग इन्हें मदरसा और नमाज स्थल कहते हैं. कागजों में ये जगह मलिक के बगीचे के तौर पर नहीं, बल्कि नगर निगम की संपत्ति के तौर पर दर्ज है. लोग इसे मलिक के बगीचे के तौर पर जानते हैं.’ डीएम ने बताया कि इन इमारतों पर नोटिस लगाया गया था और उन्हें तीन दिनों के भीतर खाली करने का आदेश दिया गया था.”

ये भी पढ़ें:- क्या पाकिस्तान में लागू होगा तालिबान मॉडल? चुनाव में 100 से ज्यादा दागी प्रत्याशी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.