सिसोदिया ने कोर्ट में दिया पत्नी के खराब स्वास्थ्य का हवाला, फिर भी नहीं मिली जमानत

0

Manish Sisodia Case: पिछले कई महीनों से तिहाड़ जेल में सजा काट रहे दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को कोर्ट से कोई राहत नहीं मिल पाई। मनीष सिसोदिया दिल्ली की नई शराब नीति के तहत घोटाले के आरोपों के कारण सजा काट रहे हैं. पिछले कई महीनों से मनीष सिसोदिया लगातार जमानत याचिका कोर्ट में लगा रहे है. लेकिन किसी अभी तक उन्हें प्रकार की कोई राहत नहीं मिल पाई है। मनीष सिसोदिया की पत्नी लंबे समय से खराब स्वास्थ्य स्थिति से गुजर रही है। लेकिन जेल में जाने के बाद सिसोदिया अपने परिवार से नहीं मिल पाए हैं। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना ने उनकी पत्नी की खराब स्वास्थय स्थिति के कारण मेडिकल बेल अप्लाई करने के लिए कहा था।

शराब घोटाले में सीबीआई ने किया था गिरफ्तार

मनीष सिसोदिया को दिल्ली उनके सरकारी आवास से सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ के लिए गई सीबीआई ने सिसोदिया को उठाकर तिहाड़ जेल भेज दिया था। इसके बाद ईडी ने मनीष सिसोदिया को मनी लांड्रिंग के केस में भी दोषी करार दिया था। बताया जा रहा है, कि मनीष सिसोदिया को शराब से भारी-भरकम अवैध रिश्वत की प्राप्ति होती थी।

ये भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद बोले Rahul Gandhi, भारत के विचार की रक्षा करना मेरा कर्तव्य

पत्नी से बात करने के लिए खास सुविधा

कोर्ट में मनीष सिसोदिया के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, कि उनकी पत्नी की स्वास्थय स्थिति काफी खराब हैं. ऐसे में उनके अपने परिवार से मिलने के लिए मैडिकल जमानत दी जाए। जिसके बाद सीबीआई की तरफ से कोर्ट पहुंचे एडिशनल सोलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कहा, कि उनकी पत्नी का स्वास्थय पिछले 26 सालों से संतुलित नहीं हैं. आपको बता दें, कि मनीष सिसोदिया की पत्नी व उनका पूरा परिवार अमेरिका में मौजूद है। कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए परिवार से बात करने की सुविधा उपलब्ध करवाने की बात कही।

ये भी पढ़ें: Alex Hales ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, सफल होने के बाद भी हुए बोर्ड पॉलिटिक्स का शिकार!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.