‘Sex Education’ पर मचे बवाल पर Singer Mary Millben का जवाब, बोलीं- BJP की वजह से ही महिला सशक्त
Singer Mary Millben: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार (7 नवंबर) को बिहार विधानसभा और परिषद् में जनसंख्या नियंत्रण पर बोलते हुए अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर दिए थे. जिसके बाद बिहार से लेकर पुरे देश में उनकी फजीहत हुई. परंतु अब हिंदुस्तान से कोसों दूर अमेरिका की सिंगर मैरी मिलबेन ने भी नीतीश कुमार के बयान को लेकर उनकी आलोचना की है. इसका एक वीडियो उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर साझा किया है. बता दें कि महिलाओं के प्रति अपने अनुचित बयान के लिए नीतीश कुमार ने माफी मांग ली है.
बिहार के मुख्यमंत्री पर भड़की अफ्रीकी-अमेरिकी अभिनेत्री
बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री के महिलाओं को लेकर बयान पर अफ्रीकी-अमेरिकी एक्ट्रेस और सिंगर मैरी मिलबेन ने आलोचना की है. उन्होंने कहा कि अगर मैं हिंदुस्तानी नागरिक होती तो मैं बिहार जाकर मुख्यमंत्री के पद के लिए चुनाव लड़ती. उन्होंने एक्स पर वीडियो साझा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा महिलाओं के लिए स्टैंड लेते हैं. मोदी भारतीय नागरिकों की उन्नति के लिए सबसे अच्छे नेता हैं. अफ्रीकी-अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन ने कहा कि कई लोग मुझसे से पूछते है कि मैं पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ क्यों करती हूं. इसकी मुख्य वजह ये है कि मैं विश्व स्तर पर भारत और भारतीय लोगों से प्यार करती हूं.
ये भी पढ़ें- Shami की शानदार फॉर्म पर आया पत्नी Hasin Jahan का दिल, बोलीं- अच्छा कमाएंगे तो मेरे लिए अच्छा होगा
Brothers and sisters of India, Namaste 🙏🏾
The 2024 election season has commenced across the world, here in America and certainly in India. Election seasons present an opportunity for change, to put an end to outdated policies and non progressive people, replaced with voices and… pic.twitter.com/yaetjrhgqk
— Mary Millben (@MaryMillben) November 8, 2023
नीतीश कुमार इस्तीफा देना चाहिए- मैरी मिलबेन
अमेरिकी अभिनेत्री मैरी मिलबेन ने कहा कि बिहार की महिलाओं के मूल्यों को चुनौती दी जा रही है. अमेरिकी सिंगर ने कहा कि नीतीश कुमार को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि बिहार में भाजपा के कारण ही महिला सशक्तिकरण और विकास हो सकती है. उन्होंने ये भी कहा कि बिहार के महिलाओं को समाज में बदलाव लाने के लिए वोट देने को लेकर आगे आना चाहिए. इसके लिए उन्होंने अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म जवान का उदहारण दिया है.
ये भी पढ़ें- Adipurush को लेकर Manoj Muntashir का बड़ा बयान, कहा- मुझसे गलती हुई, दूसरा मौका मिलना चाहिए
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.