Shweta Tiwari: टीवी की दुनिया की बेहतरीन अदाकाराओं की बात करें तो श्वेता तिवारी का नाम उस लिस्ट में जरूर शुमार होता है. श्वेता तिवारी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उनका जन्म 4 अक्टूबर 1980 के दिन उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में हुआ था. उन्होंने अपने करियर में पहले छोटे पर्दे पर अपनी अदाओं का जादू चलाया, फिर बड़े पर्दे पर भी अपना जलवा दिखाया. तो आइए हम आपको श्वेता तिवारी के जिंदगी के चंद पन्नों से रूबरू कराते हैं.
श्वेता तिवारी के बचपन का संघर्ष
अपनी अदाकारी से नाम कमाने वाली श्वेता तिवारी का बचपन बेहद चुनौतिपूर्ण रहा.उनकी जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया, जब उन्हें पढ़ाई करने के लिए काम करना पड़ा. उस वक्त श्वेता तिवारी मात्र 12 साल की थी. उन्होंने उस दौरान 500 रुपये महीना पर एक ट्रैवल एजेंसी में काम किया. इन पैसों से श्वेता ने सबसे पहले ट्यूशन की फीस जमा की थी. इसके बाद वे अपनी मनपसंद चीजें भी खरीदीं.
ये भी पढ़ें- शराब घोटाले में सांसद Sanjay Singh गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने की बड़ी कार्रवाई
श्वेता तिवारी का एक्टिंग करियर
श्वेता तिवारी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1999 में दूरदर्शन के शो कलीरें से की थी. इस सीरियल में अपनी अदाकारी से श्वेता तिवारी घर-घर में लोकप्रिय हो गई. इसके बाद ही वह टीवी शो ‘आने वाला पल’ में दिखाई दी.हालांकि सीरियल कसौटी जिंदगी की ने श्वेता को करियर में शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया.श्वेता तिवारी ने साल 2003 में अभिनव कोहली को अपना हमसफर चुना था. लेकिन इस रिश्ते में भी जल्द ही दिक्कतें आने लगीं. श्वेता ने अभिनव पर भी मारपीट का आरोप लगाया और 2019 में उनका रिश्ता टूट गया.
ये भी पढ़ें- Ranbir Kapoor पर ED का शिकंजा, 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए बुलाया, जानें पूरा मामला
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.