Pakistan के खिलाफ खेलेंगे Shubman Gill! मैच से पहले अहमदाबाद पहुंचे सलामी बल्लेबाज

0

Shubman Gill: भारतीय टीम को विश्व कप के तैयारियों में तगड़ा झटका तब लगा जब ये पता चला की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभियान से पहले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू से प्रभावित गए. पिछले दो मैचों में नहीं खलेने के बाद शुभमन डेंगू बुखार से उभरने में कामयाब हुए हैं. वहीं भारतीय स्टार शुभमन गिल बुधवार (11 अक्टूबर) को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले अहमदाबाद पहुंचे. दरअसल अभी ये तय नहीं है कि गिल शनिवार (14 अक्टूबर) को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में खेलेंगे या नहीं खेलेंगे.

क्या पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे शुभमन?

बता दें कि 24 वर्षीय भारतीय सलामी बल्लेबाज को लेकर बीसीसीआई ने सोमवार (9 अक्टूबर) को बताया था कि शुभमन गिल चेन्नई में ही डॉक्टरों की देख रेख में रहेंगे और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में भाग नहीं लेंगे. वहीं शुभमन गिल अहमदाबाद पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले पहुंच तो गए हैं. परंतु वो इस मैच के प्लेइंग 11 में होंगे या नहीं अभी इसकी आधिकारिक पृष्टि नहीं हुई है. भारत की तरफ से ईशान किशन पारी की शुरुआत शुभमन की गैरमौजूदगी में कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Israel-Palestine जंग को लेकर Sonam ने साझा किया नोट, लिखा- हमें अहिंसा को अपना लक्ष्य रखना चाहिए

भारत ने पार किया अफगानी चुनौती

बता दें कि भारतीय शेरों ने अफगानी घोड़ो को विश्व कप में ढेर कर दिया है. भारत ने यह मैच 8 विकेट से जीता है. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के 80 रनों की मदद से 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 273 रनों का लक्ष्य भारत को दिया. वहीं 274 रनों के लक्ष्य को पीछा करते हुए भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा के शानदार 131 रनों और विराट कोहली के 55 रनों की पारी के बदौलत 35 ओवर में ही जीत हासिल कर लिया. वहीं शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में पारी की शुरुआत कर रहे ईशान किशन ने 47 रनों की शानदार पारी खेली. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में वो 0 पर पवेलियन लौट गए थे.

ये भी पढ़ें- भारतीय विविधता को लेकर RSS प्रमुख का बयान, बोले- हिंदुस्तान को अपने एकता पर विचार करना चाहिए

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.