Shubman Gill ने अंग्रेजों के खिलाफ जड़ा शतक, गर्व से चौड़ा हुआ पिता का सीना

0

Shubman Gill Father Reaction: इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने शानदार शतक जड़ा है. युवा बल्लेबाज ने 137 गेंदों में 10 चौके और 5 छक्कों की मदद से शतक पूरी की. वहीं उनके शतक से जहां एक तरफ इंग्लैंड टीम में उदासी का माहौल है. दूसरी तरफ गिल के पिता का सीना खुशी से फुला हुआ नजर आया. दरअसल, भारत-इंग्लैंड का पांचवां टेस्ट देखने के लिए शुभमन गिल के पिता धर्मशाला पहुंचे हैं.

गिल के शतक पर पिता ने जताई ख़ुशी

बता दें कि भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने पांचवे टेस्ट में जैसे ही शतक पूरा किया. स्टेडियम के स्टैंड्स में बैठे उनके पिता खड़े हो गए और उन्होंने खुशी से अपने दोनों हाथ हवा में उठा लिए. अब सोशल मीडिया पर गिल के पिता का यह रिएक्शन खूब वायरल हो रहा है. दरअसल यह किसी भी पिता के लिए बेहद गौरव का पल है. गिल के पिता के चेहरे पर भले ही हल्की मुस्कान दिख रही हो, परंतु अंदर से वह बहुत ही खुश होंगे. बता दें कि, इस सीरीज में गिल ने अपना दूसरा शतक ठोका है.

ये भी पढ़ें: Ravichandran Ashwin ने धर्मशाला में खेला 100वां टेस्ट मैच, जानें कैसा रहा उनका सफर

ऐसा रहा है अब तक टेस्ट करियर

बता दें कि युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 25 मैच खेले हैं. इन मैचों की 46 पारियों बैटिंग करते हुए उन्होंने 36.17 की औसत से 1483 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 6 अर्धशतक निकल चुके हैं. जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 128 रनों का रहा है. गौरतलब है कि शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर, 2020 में मेलबर्न में खेले गए मुकाबले के ज़रिए टेस्ट पदार्पण किया था.

ये भी पढ़ें:- Ranji Trophy 2024 फाइनल में होगी Mumbai-Vidarbha की भिड़ंत, जानिए 53 साल बाद हुआ कौनसा कारनामा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.