अस्पताल में भर्ती क्रिकेटर Shubman Gill, Pakistan के खिलाफ बड़े मैच से भी बाहर!

0

Shubman Gill: विश्व कप 2023 में भारत का अगला मुकाबला कल (11 अक्टूबर) अफगानिस्तान टीम से होना है. लेकिन इससे पहले ही टीम इंडिया के खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है. जो कि ओपनिंग बल्लेबाज़ शुभमन गिल (Shubman Gill) से जुड़ी हुई है. हालांकि यह तय था कि गिल कल के मैच में नहीं खेलेंगे, लेकिन अब खबर आ रही है कि शुभमन गिल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसके कारण वह पाकिस्तान के खिलाफ अहम मैच में खेलते नजर नहीं आएंगे. बता दें कि सलामी बल्लेबाज डेंगू से पीड़ित हैं. जिसे लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को उनकी मेडिकल रिपोर्ट लोगों से साझा की.

गिल के प्लेटलेट काउंट में कमी

भारत के स्टार ओपनर शुभमन गिल डेंगू के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के मैच का हिस्सा नहीं बन सके थे. डेंगू के बाद एहतियात के तौर पर उन्हें चेन्नई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. खबर है कि सलामी बल्लेबाज गिल का प्लेटलेट काउंट गिर गया है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, “शुभमन को चेन्नई के टीम होटल में ड्रिप दी जा रही थी लेकिन उनका प्लेटलेट काउंट 70,000 तक गिर गया. अगर प्लेटलेट काउंट एक लाख से नीचे चला जाए तो अस्पताल में भर्ती होना पड़ता है. प्लेटलेट काउंट एक लाख से ऊपर जाने पर उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी.”

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024 की तैयारी में जुटी भाजपा, UP की कुछ सीटों पर देगी फिल्मी सितारों को मौका!

पाक के खिलाफ भी नहीं खेलेंगे गिल 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया विश्व कप मैच 8 अक्टूबर को खेला गया था. जिसमें शुभमन गिल की जगह इशान किशन को भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला था. हालांकि इशान किशन बिना कोई रन बनाए पहली ही गेंद पर आउट हो गए. बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जीत से शुरुआत की. ऐसे में अगर पाकिस्तान के खिलाफ भी शुभमन गिल नहीं खेलते हैं तो ये टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई लेकिन ताजा हालातों को देख गिल का पाकिस्तान के खिलाफ लगभग मुश्किल है.

ये भी पढ़ें- 128 साल बाद Olympics में होगी Cricket की वापसी, ICC ने जानकारी साझा कर जताई खुशी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.