
Shubhanshu Shukla Creates History: भारत के पहले अंतरिक्ष स्टेशन विज़िटर: शुभांशु शुक्ला ने रचा इतिहास
नई दिल्ली, 15 जुलाई 2025: भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने इतिहास रचते हुए भारत के पहले ऐसे व्यक्ति बन गए हैं जिन्होंने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर कदम रखा। उन्होंने हाल ही में Axiom-4 (Ax-4) मिशन के तहत अपने अंतरिक्ष यात्रा को सफलतापूर्वक पूर्ण कर पृथ्वी पर वापसी की।
Shubhanshu Shukla Creates History: एएक्स-4 मिशन की सफलता
Ax-4 मिशन को अमेरिका की ह्यूस्टन स्थित निजी कंपनी Axiom Space द्वारा संचालित किया गया, जो NASA, ISRO, European Space Agency (ESA) और SpaceX के सहयोग से संभव हो सका। यह टीम 26 जून को ISS पहुंची थी और 15 जुलाई को प्रशांत महासागर में कैलिफ़ोर्निया के तट के पास सफलतापूर्वक स्प्लैशडाउन किया।
इस मिशन में चार अंतरिक्ष यात्री शामिल थे:
शुभांशु शुक्ला (भारत) – मिशन के पायलट
पेगी व्हिटसन (अमेरिका) – NASA की अनुभवी अंतरिक्ष यात्री और मिशन लीडर
स्लावोस्ज़ उज़्नान्स्की (पोलैंड)
टिबोर कापू (हंगरी)
ऐतिहासिक उपलब्धि
शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में जाने वाले भारत के दूसरे व्यक्ति बने हैं। उनसे पहले राकेश शर्मा ने 1984 में रूसी Soyuz यान के ज़रिए अंतरिक्ष की यात्रा की थी। लेकिन शुक्ला पहले भारतीय हैं जिन्होंने ISS पर कदम रखा।
अंतिम संदेश में प्रेरणा
अपने पृथ्वी वापसी से पहले, शुभांशु शुक्ला ने ISS से एक भावनात्मक संदेश में कहा:
“यह एक अविश्वसनीय यात्रा रही है। हमारे मानव अंतरिक्ष अभियान का सफर लंबा और कठिन है, लेकिन अगर हम दृढ़ निश्चयी हों, तो सितारे भी हमारी पहुंच में हैं।”
उन्होंने भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा के ऐतिहासिक शब्दों का ज़िक्र करते हुए कहा:
“सारे जहाँ से अच्छा हिंदोस्तां हमारा” — यह पंक्तियाँ अब फिर से गूंज उठी हैं।
Shubhanshu Shukla Creates History: भारत के लिए एक नई शुरुआत
शुक्ला की यह यात्रा सिर्फ एक उपलब्धि नहीं, बल्कि भारत के लिए अंतरिक्ष में एक नई शुरुआत है। ISRO और भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए यह मिशन आने वाले वर्षों में और बड़े मिशनों की नींव बनेगा।