NCP leader Jitendra Awhad ने Shri Ram को बताया मांसाहारी, BJP ने किया तीखा पलटवार

0

Shri Ram Vegetarian or Non-Vegetarian: जैसे-जैसे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आ रही है, इस मुद्दे पर राजनीति भी बढ़ती जा रही है. एनसीपी-शरद पवार गुट के एक नेता ने भगवान राम को लेकर विवादित बयान दिया है. दरअसल, एनसीपी नेता डॉ. जितेंद्र आव्हाड ने महाराष्ट्र के शिरडी में एक कार्यक्रम में कहा कि भगवान राम शाकाहारी नहीं बल्कि मांसाहारी थे. राकांपा नेता ने कहा कि 14 साल तक जंगल में रहने वाला व्यक्ति शाकाहारी कैसे हो सकता है.

जितेंद्र आव्हाड ने बताया मांसाहारी

महाराष्ट्र में शरद गुट के विधायक डॉ. विपक्ष आव्हाड ने शिरडी में एक कार्यक्रम में भगवान राम के नाम पर अपनी राय रखी. जहां उन्होंने कहा कि श्रीराम शाकाहारी नहीं, मांसाहारी थे. कोई इंसान बिना शिकार के 14 मील जंगल में कैसे रह सकता है? श्री राम भी वन में शिकार किया करते थे. हम भी उनके आदर्शों पर अमल कर रहे हैं और अब लोगों को नया प्रलोभन दिया जा रहा है कि वह (श्रीराम) शाकाहारी थे.

ये भी पढ़ें- Jio की बढ़ी मुश्किलें, इंटरनेट स्पीड की इस प्लान में काफी आगे निकला Airtel, पढ़ें पूरी खबर

भाजपा के राम कदम ने किया पलटवार

श्रीराम को लेकर बीजेपी नेता राम कदम ने एनसीपी नेता को करारा जवाब दिया है. भाजपा नेता ने इस पूरे मामले पर FIR दर्ज की है. उन्होंने कहा कि अगर आज स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे होते तो राम को मांसाहारी कहने वालों को करारा जवाब देते, उद्धव ठाकरे को तो कोई फर्क नहीं पड़ता है. वे बर्फ की तरह ठंडे पड़ गए हैं वह जब चुनाव का समय आएगा तब वे झूठी ताकत जुटाकर हिंदुत्व की बात करेंगे. इसके साथ ही महाराष्ट्र भाजपा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि हिंदू-देवी देवताओं का अपमान करके आपको क्या खुशी मिलती है, पता नहीं, लेकिन ये आपका आचरण दिखाता है.

ये भी पढ़ें- Shakib Al Hasan की राजनीति में एंट्री, मगुरा क्षेत्र से लड़ेंगे चुनाव, PM बोलीं- सियासी पिच पर मारो छक्का

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.