IPL 2024: नीलामी से पहले KKR ने Nitish Rana से छीनी कप्तानी, इस अनुभवी खिलाड़ी को दी जिम्मेदारी

0

Shreyas Iyer IPL 2024: आईपीएल 2024 के लिए नीलामी से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ा ऐलान किया है. आईपीएल के लिए नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली है. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ा कदम उठाया है. कोलकाता ने नितीश राणा से कप्तानी छीनकर किसी और को यह जिम्मेदारी सौंप दी है. इससे कोलकाता मजबूत हो गया है. आइए आपको बताते हैं कि कोलकाता नाइट राइडर्स का नया कप्तान कौन बना.

अय्यर होंगे KKR के नए कप्तान

अनुभवी भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को कोलकाता नाइट राइडर्स का कप्तान बनाया है. पिछले साल चोट के कारण यह जिम्मेदारी नितीश राणा को सौंपी गई थी, लेकिन अब अय्यर पूरी तरह से ठीक हो गए हैं. अय्यर विश्व कप में भी कमाल दिखा चुके हैं और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में कोलकाता ने एक बार फिर श्रेयस अय्यर को यह जिम्मेदारी सौंपी है. इसके अलावा नितीश राणा को उपकप्तान बनाया गया है.

ये भी पढ़ें-  14 विपक्षी सांसद की शीतकालीन सत्र से छुट्टी, संसद पर हुए हमले पर कार्यवाही की कर रहे थे मांग

राणा ने अच्छी कप्तानी की

टीम मैनेजमेंट ने कहा कि अय्यर के चोटिल होने के बाद नितीश राणा ने भी अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई. इसमें कोई शक नहीं कि राणा के उप-कप्तान होने से अय्यर को कप्तानी में काफी मदद मिलेगी. वहीं, कप्तान बनने के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा कि आईपीएल का पिछला सीजन हमारे लिए काफी चुनौतीपूर्ण था. नितीश ने टीम को बेहतर तरीके से संभाला. टीम ने नितीश राणा को उप-कप्तान चुना है, ये सही फैसला है, राणा इसके हकदार हैं.

ये भी पढ़ें- Shri Krishna Janmabhoomi मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, शाही ईदगाह के सर्वे को मंजूरी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.