Shreyas Iyer ने घरेलू मैदान पर मचाया गदर, छक्कों की भरमार से ध्वस्त किए कई रिकॉर्ड
Shreyas Iyer: भारतीय टीम क्रिकेट विश्व कप में शानदार सफर जारी है. अब तक भारतीय टीम ने अपने 6 मैच खेल सभी को जीता है. वहीं भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 7वां मैच खेलने उत्तरी है. जहां भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 357 रन बना दिए हैं. बता दें कि इस मैच रिकॉर्ड की बराबरी भी हुई है. भारतीय टीम के मध्यक्रम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ फॉर्म में वापसी करते हुए 56 गेंदों पर 82 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी के दौरान अय्यर ने एक नहीं अनेक कारनामे किए हैं.
श्रेयस ने किये मैच में कई कारनामें
मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ कई रिकॉर्ड बनाए हैं. बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 का सबसे लंबा छक्का लगाया, साथ ही एकदिवसीय मैचों में 2000 रन भी पूरे किए हैं. इसके अलावा उन्होंने ऐसा कारनामा भी किया जो 40 साल पहले कपिल देव ने किया था. दरअसल वनडे विश्व कप के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों के रिकॉर्ड की. श्रेयस अय्यर ने अपनी धुआंधार पारी में कुल 6 छक्के लगाए हैं. इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 1983 वर्ल्ड कप में एक पारी में छह छक्के लगाए थे. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ छह छक्के लगाए थे. वहीं इस भारत के लिए एक मैच में सबसे अधिक छक्का लगाने की सूची में सौरव गांगुली और युवराज सिंह टॉप पर मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें- Angelina Jolie ने की Israeli हवाई हमलों की आलोचना, कहा- फंसी आबादी पर जानबूझकर की गई बमबारी
View this post on Instagram
भारत के लिए एकदिवसीय विश्व कप की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के
- 7 – सौरव गांगुली vs श्रीलंका, टॉन्टन (1999)
- 7 – युवराज सिंह vs बरमूडा, पोर्ट ऑफ स्पेन (2007)
- 6 – कपिल देव vs जिम्बाब्वे, टनब्रिज वेल्स (1983)
- 6 – रोहित शर्मा vs पाकिस्तान, अहमदाबाद (2023)
- 6 – श्रेयस अय्यर vs श्रीलंका, मुंबई- वानखेड़े, (2023)
ये भी पढ़ें- Aishwarya Rai के बर्थडे पर Abhishek की पोस्ट देख भड़के फैंस, बोले- बदकिस्मत पति हैं आप
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.