मंदिर के बाहर से चोरी हो गए थे जूते, अब 7 साल बाद पुलिस ने फोन कर कहा आकर पहचान लो!

0

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से चौका देने वाला मामला सामने आया है. मंदिर से सात साल पहले चोरी हुए जूते के मालिक को पुलिस ने फोन पर कहा है कि वो आकर अपने जूते चुन सकते है. बता दें कि शिवपुरी में रहने वाले महेंद्र कुमार दुबे के साथ ये घटना साल 2017 में हुआ थी. मत्स्य विभाग में सहायक संचालक पद से सेवानिवृत महेंद्र दुबे सात साल पहले राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले सांवरिया सेठ मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थें. वहां पर उनके जूते चोरी हो गए थे जिसके बाद महेंद्र ने इस चोरी की लिखित शिकायत मनसफिया थाने में दर्ज कराई थी. बता दें कि चोरी की ये वारदात 14 जनवरी 2017 को हुई थी.

मंदिर से चोरी कुछ जूते हुए बरामद

कुछ दिन पहले दुबे के पास थाना से आरक्षक खूबचंद का फोन आया कि मंदिर से दर्शनार्थियों के चोरी हुए कुछ जूते बरामद हुए है. इनमें से अपने जूतों को आकर पहचान कर सकते हो. गौरतलब है कि यह फोन इसलिए आया था क्योंकि महेंद्र ने कुछ दिन पहलें एक खबर देखी थी कि अगस्त 2023 में एक जज के बेटे ने इसी मंदिर से जूते चोरी हो जाने की शिकायत दर्ज कराई. इस खबर को देखकर उन्होंने पुराने अपनी 7 साल पहले दर्ज कराई अपनी शिकायत के बार में पूछा.

ये भी पढ़ें-Google ला रहा है ChatGPT का बाप, Gemini AI के नाम से लॉन्च करेगा नया सिस्टम, जानिए कैसे होगा अलग

जूते लेने को बुलाया मनसाफिया थाना

महेंद्र ने पुलिसकर्मी को जूते की तस्वीर भेजने के लिए बोला जिसके बाद उसे बताया गया कि उसे वहां आना होगा. इसके साथ उनका बयान भी वहां दर्ज किया जाएगा और फिर उसे जूते मिलेंगे. वहीं अब महेंद्र दुबे का कहना है कि अगर वो जूते लेने के लिए मनसाफिया जाएंगे तो जूते की कीमत से ज्यादा पैसे आने-जाने में खर्च हो जाएंगे, इसके बाद उन्होंने इसे टाल दिया.

ये भी पढ़ें-NavIC: खत्म हो जाएगा अमेरिका का जीपीएस सिस्टम, इसरो लॉन्च करने जा रहा है भारत का स्वदेशी GPS

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.