Joe Biden को झटका, फिलिस्तीनी राष्ट्रपति ने रद्द की बैठक, अस्पताल पर हमले के बाद बढ़ा तनाव

0

Israel-Palestine war: गाजा के एक अस्पताल में हमले के बाद तनाव काफी बढ़ गया है. फिलिस्तीन के राष्ट्रपति अब्बास को जॉर्डन के अम्मान में आज प्रस्तावित बैठक में जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला द्वितीय और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ समिलित होना था. इस बैठक में उन्हें बाइडेन के साथ इजराइल-हमास युद्ध(Israel-Palestine war) के स्थिति पर चर्चा करनी थी. लेकिन अब ये बैठक नहीं होगी.

जॉर्डन में शिखर सम्मेलन हुआ रद्द

इजराइल और हमास के बीच बढ़ते युद्ध तनाव को कम करने के राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रयासों को मंगलवार को रवाना होने से पहले ही गहरा झटका लगा. क्योंकि गाजा अस्पताल में एक विस्फोट के बाद जॉर्डन ने अरब नेताओं के साथ राष्ट्रपति के नियोजित शिखर सम्मेलन को निरस्त कर दिया. वहीं बाइडन के प्रस्थान के बाद व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति अब केवल इज़राइल का दौरा करेंगे और अपनी जॉर्डन की यात्रा स्थगित कर देंगे.

ये भी पढ़ें-  SA Vs NED: जादू या टोटका? कैसे एक चिट्ठी ने बदल दी नीदरलैंड्स की किस्मत, अफ्रीकन के होश फाख्ता

इजराइल सेना मे हमले से किया इंकार

अम्मान शिखर सम्मेलन को रद्द फिलिस्तीनी नेता महमूद अब्बास द्वारा हमलों के विरोध में बैठकों से अलग के बाद किया गया है, जिसे गाजा में हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने इजराइली हवाई हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया था. इज़राइली सेना ने कहा कि इसमें उसकी कोई हाथ नहीं है और उसने इसका दोष ग़लत फ़ायर किए गए फ़िलिस्तीनी रॉकेट पर मढ़ दिया.

जॉर्डन ने रखी शर्त

जॉर्डन के विदेश मंत्री अयमान सफ़ादी ने कहा कि यह युद्ध और आक्रामकता इस क्षेत्र को विनाश के कगार पर लाकर खड़ी कर दी है. उन्होंने कहा कि जॉर्डन केवल तभी शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगें जब सभी प्रतिभागी इसके उद्देश्य पर सहमत होंगे, जो युद्ध को रोकना, फिलिस्तीनियों की मानवता का सम्मान करना और उन्हें वह हेल्प देना जिसके वे हकदार हैं.

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से हीरो रहे Rahmanullah Gurbaz को ICC की फटकार, इस आरोप में पाए गए दोषी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.