Pakistani बल्लेबाजों पर बरसे Shoaib Akhtar, अफगानी टीम के मेंटर Ajay Jadeja को बताया चतुर 

0

Shoaib Akhtar: वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के हाथों मिली हार के बाद पाकिस्तान टीम सवालों के घेरे में है. ये सारे सवाल पाकिस्तान टीम के पूर्व खिलाड़ी पूछ रहे हैं. टीम के खिलाड़ियों की फिटनेस से लेकर टीम मैनेजमेंट तक हर चीज पर सवाल उठ रहे हैं. टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी टीम मैनेजमेंट को लेकर बड़ी बात कही है. साथ ही उन्होंने अफगानिस्तान टीम के कोच और मेंटर अजय जड़ेजा की भी तारीफ की है.

पाक बल्लेबाजों को लताड़ 

मीडिया से बात करते हुए शोएब अख्तर ने पाकिस्तान टीम के मैनेजमेंट पर कई सवाल दागे हैं. उन्होंने कहा कि हमारी टीम के किसी भी प्लेयर के पास वो प्रतिभा नहीं जो रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों के पास है. हमारी टीम में किसी का स्ट्राइक रेट 90 से ज्यादा नहीं है. जबकि अफगान टीम की तरफ देखें तो गुरबाज का स्ट्राइक रेट 120 से ज्यादा है. क्या टीम मैनेजमेंट के पास इन सवालों का कोई जवाब है.

ये भी पढ़ें- स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद कैबिनेट मंत्री बने VK Pandian, ओडिशा CM Patnaik के हैं बेहद करीबी

अजय जड़ेजा को बताया चतुर 

इसके अलावा, शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अफगानिस्तान टीम के बैक-रूम स्टाफ की भी प्रशंसा की. बता दें कि भारत के पूर्व कप्तान अजय जड़ेजा को मेंटर और इंग्लैंड के जोनाथन ट्रॉट को मुख्य कोच की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. उन्होंने कहा, ”अजय जड़ेजा भारतीय टीम के सबसे चतुर खिलाड़ियों में से एक थे और अब वह अफगान टीम के साथ मेंटर के तौर पर जुड़े हैं, इसका असर है. आज उनके ‘जुनून’, समझदारी और क्लिनिकल अप्रोच की जीत हुई है.” पाकिस्तान को सिखाया कि आज कैसे बल्लेबाजी करनी है.”

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को चेन्नई में मैच खेला गया था. अफगानिस्तान ने यह मैच 8 विकेट से जीता. वर्ल्ड कप इतिहास में अफगानिस्तान की पाकिस्तान पर यह पहली जीत है. इससे पहले अफगानी टीम ने विश्व चैंपियन इंग्लैंड को हराया था. अफगानी टीम अब पांच स्थान की छलांग के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर है.

ये भी पढ़ें- PAK Vs AFG: अफगानिस्तान से मिली करारी हार के बाद Babar Azam ने निकाली भड़ास, टीम को सुनाई खरी-खोटी

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.