MP में आदि शंकराचार्य के प्रतिमा का Shivraj Singh ने किया अनावरण, प्रतिमा में आचार्य के बालपन को दर्शाया गया
Madhya Pradesh Adi Shankaracharya Statue Inauguration: आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में राजनीति अपने चरम पर है. वहीं आज ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ वननेस’ का लोकार्पण किया गया है. बता दें कि 5 हजार साधु-संतों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिमा प्रदेश की जनता को समर्पित किया है. यहां अद्वैत लोक और आचार्य शंकर अंतरराष्ट्रीय अद्वैत वेदांत संस्थान का नींव पत्थर भी रखा गया, जो 2026 तक बनेंगे.shivraj
बता दें कि नर्मदा नदी के किनारे मांधाता पहाड़ी के ऊपर आदि शंकराचार्य की प्रतिमा बनाई गई है. मध्य प्रदेश सरकार ने इसके लिए 2141.85 करोड़ रुपये का फंड जारी किया था, जिसके तहत एक संग्रहालय और संस्थान भी बनाया गया है. दरअसल 18 सितंबर को प्रतिमा का अनावरण किया जाना था, परंतु बारिश के कारण से समारोह टाल दिया गया था.
प्रदेश की सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण
दरअसल शिवराज सरकार की योजना इंदौर से करीब 80 किलोमीटर दूर ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य के अद्वैत वेदांत दर्शन के वैश्विक केंद्र के रूप में विकसित करने की है. बता दें कि आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास और MPSTDC ने मिलकर इस प्रतिमा निर्माण करवाया है. वहीं आदि शंकराचार्य के प्रतिमा को CP कुकरेजा आर्किटेक्ट्स ने डिजाइन किया है. प्रतिमा के पास आदि शंकराचार्य से जुड़ा अद्वैत लोक संग्रहालय और अद्वैत वेदांत संस्थान का निर्माण भी किया जा रहा है.
शंकर के सत्संग में भीगा एक दिन… pic.twitter.com/Cxpu6SVsjv
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 21, 2023
ये भी पढ़ें- World Cup 2023 से ठीक पहले Rohit-Virat टीम से बाहर, कोच राहुल द्रविड़ ने बताई बड़ी वजह!
ओंकारेश्वर में शंकराचार्य 4 साल रहे थे
गौरतलब है कि खंडवा जिले में बनी इस प्रतिमा का नाम एकात्मता की प्रतिमा रखा गया है. वहीं खंडवा के कलेक्टर अनूप कुमार सिंह ने प्रतिमा लोकार्पण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि अनावरण समारोह में देशभर के साधु संतों ने हिस्सा लिया है और धार्मिक अनुष्ठान भी हुए हैं. लोगों ने भी कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने के लिए इसमें शिरकत की. बता दें कि केरल में जन्मे शंकराचार्य बालपन में संन्यास लेने के बाद ओंकारेश्वर आए थे और यहां 4 साल रुके थे. इसलिए यह प्रदेश की विरासत है, जिसे समृद्ध बनाने के लबए 36 हेक्टेयर में अद्वैत वन भी बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- 3 Idiots के Librarian दुबे जी का निधन, Akhil Mishra ने अपनी एक्टिंग से किया लाखों दिलों पर राज, जानें मौत की वजह
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.