Shivraj Singh Chauhan: मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार तो आ गई है, लेकिन सीएम का चेहरा बदल गया है. 18 साल तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान अब पूर्व सीएम बन गए हैं. पार्टी ने उनकी जगह मोहन यादव को सीएम नियुक्त किया है. अब सोशल मीडिया पर शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ महिलाएं शिवराज सिंह से मिलने पहुंचीं. जहां वह उनके गले लगकर फूट-फूटकर रोईं.
शिवराज से मिलने पहुंची महिलाएं
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को शिवराज सिंह चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद पार्टी ने मोहन यादव को नया सीएम बनाया है. मध्य प्रदेश के सीएम रहते हुए शिवराज सिंह चौहान खुद को महिलाओं का भाई कहते हैं. मंगलवार को सीएम एक जगह पर थे. जब वह वहां से निकले तो कुछ महिलाएं उनसे मिलने आईं.
ये भी पढ़ें- Yuvraj Singh Birthday: टीम इंडिया के लिए Kohinoor से कम नहीं थे युवराज, देखें उनके खास रिकॉर्ड और उपलब्धियां
‘भैया आपको वोट दिया था’
इस दौरान महिलाएं भावुक हो गईं. जोर जोर से रोने लगी. रोते हुए महिलाओं ने कहा कि आप सबके चहेते हैं. आपने मध्य प्रदेश में बहुत मेहनत की है. महिलाओं ने कहा कि भैया हमने तो आपको वोट दिया था. आपको चुना. हम आपको नहीं छोड़ेंगे. इस पर शिवराज ने कहा कि मैं भी आप सबको नहीं छोड़ूंगा. मैं भी यहीं हूँ. तुम्हारे पास, तुम्हारे साथ. इस विडियो के सामने आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Mohan Yadav होंगे Madhya Pradesh के नए मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.