Asian Games 2023 से बाहर हुए Shivam Mavi, रिप्लेसमेंट के तौर पर इस घातक गेंदबाज को मिलेगी जगह!

0

Asian Games 2023: भारत के स्टार क्रिकेटर शिवम मावी (Shivam Mavi) आगामी एशियन गेम्स से बाहर हो गए हैं. बता दें कि मावी की चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई जल्द ही मावी की जगह किसी और क्रिकेटर के नाम का ऐलान कर सकता है. मावी पीठ की चोट के कारण वह एशियन गेम्स 2023 की टीम से बाहर हो गये हैं. उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर उमरान मलिक को शामिल किया जा सकता है.

शिवम मावी हुए चोट का शिकार

भारत के धुरंधर बल्लेबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) आगामी एशियाई खेलों से बाहर हो गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मावी अब 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक खेले जाने वाले एशियन गेम्स में भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेलते नजर नहीं आएंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही मावी की जगह नए नाम की घोषणा कर सकता है. आपको बता दें कि इस साल खेले जाने वाले हांगझू एशियन गेम्स में पहली बार भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम क्रिकेट इवेंट में हिस्सा लेती नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें- Oops Moment का शिकार हुईं Shehnaaz Gill, हॉट ड्रेस में दिखाया सबकुछ, देखें Video

19 सितंबर से खेली जाएगी प्रतियोगिता 

इस साल के हांग्जो एशियाई खेलों में क्रिकेट प्रतियोगिता 19 सितंबर से शुरू होगी. हालांकि भारतीय टीम रैंकिंग में बेहतर स्थिति में होने के कारण सीधे क्वार्टर फाइनल मैच खेलेगी. भारतीय महिला और पुरुष दोनों टीमें एशियाई खेलों में सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीमों में से हैं. अब तक हुए एशियाई खेलों में बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमों ने जीत हासिल की है. जहां बांग्लादेश और श्रीलंका ने 2010 और 2014 एशियाई खेलों की पुरुष स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते, वहीं पाकिस्तानी महिला टीम ने दोनों बार स्वर्ण पदक जीता है. हांग्जो एशियाई खेलों का आयोजन साल 2022 में होना था लेकिन कोविड महामारी के कारण इसे अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- WhatsApp से गायब हुआ Status Features, अब Updates के माध्यम से चैनल्स से जुड़ सकेंगे

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.