Shiv Sena candidate: महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने संभाजी नगर से उतारे उम्मीदवार, जानें किसे मिला टिकट

0

Shiv Sena candidate: महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर लोकसभा सीट से शिवसेना ने उम्मीदवार घोषित कर दिया है, एकनाथ शिंदे ने विधायक संदिपानराव भुमरे को टिकट दिया है। महायुति में कई दिनों से इस बात को लेकर चर्चा चल रही थी कि छत्रपति संभाजी नगर से उम्मीदवार कौन होने वाला है? अब इस चर्चा पर सीएम एकनाथ शिंदे ने जवाब दे दिया है। अब उन्होंने अपने उम्मीदवार को चुनावी मैदान में उतार दिया। 2024 के चुनाव में छत्रपति संभाजी नगर लोकसभा क्षेत्र से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के उम्मीदवार इम्तियाज जलील हैं वह इस निर्वाचन क्षेत्र से वर्तमान सांसद भी हैं।

लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे

2019 के लोकसभा चुनावों में, छत्रपति संभाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र (जिसे औरंगाबाद के नाम से भी जाना जाता है) ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के इम्तियाज जलील सैयद ने जीता था। एआईएमआईएम के इम्तियाज जलील सैयद ने 3,89,042 वोटों से सीट जीती थी जलील ने इस सीट से शिवसेना के चंद्रकांत खैरे को हराया था। उस वक्त उन्हें 3,84,550 वोट मिले थे, खैरे मौजूदा सांसद थे और उन्होंने इस सीट से लगातार चार बार जीत हासिल की थी. जीत का अंतर 4,492 वोटों का रहा था। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव पांच चरणों में कराए जाएंगे छत्रपति संभाजीनगर सीट पर चौथे चरण में मतदान होगा। इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान तिथि 13 मई, 2024 तय की गई है वहीं, वोटों की गिनती 4 जून 2024 को की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Shaikh Resign News: महाराष्ट्र में सपा को बड़ा झटका, मौजूदा विधायक रईस शेख ने दिया इस्तीफा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं।

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.