Sheikh Hasina की बेटी को WHO में मिली बड़ी जिम्मेदारी, संभालेंगी दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र की कमान
Sheikh Hasina: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की बेटी साइमा वाजेद को दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के क्षेत्रीय निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने नेपाल के उम्मीदवार डॉ. शंभू आचार्य के खिलाफ जीत हासिल की. जो 2013 से WHO महानिदेशक के कार्यालय में कार्यरत हैं. उनका नामांकन जनवरी 2204 में WHO कार्यकारी बोर्ड की बैठक के दौरान पेश किया जाएगा. और वह फरवरी 204 में अपना पदभार ग्रहण करेंगी. वह भारत की डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह की जगह लेंगी, जो यह पद संभालने वाली पहली महिला थीं और दो पांच साल के कार्यकाल के लिए इस पद पर रहीं.
X पर शेयर की जानकारी
शायमा वाजेद ने X पर लिखा, “मुझे अपने अगले क्षेत्रीय निदेशक के रूप में चुनने के लिए @WHOSEARO के सदस्यों का धन्यवाद! मैं हमारे निवर्तमान आरडी डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह के हमारे साथ साझा किए गए अनुभव की सराहना करती हूं. और मुझे उम्मीद है, कि हमारे क्षेत्र को उनके ज्ञान और अनुभव से भविष्य में लाभ मिलता रहेगा. मैं एक स्वस्थ दक्षिण-पूर्व एशिया के निर्माण के लिए सदैव तत्पर रहूंगी.”
Today is the big day.
In a short while, I’ll share my vision for the future of @WHOSEARO with the Member States.
I trust they will agree with my vision & plan, and hope they will elect me as Regional Director.
Wish me luck! pic.twitter.com/l3OLbo84Lm
— Saima Wazed (@drSaimaWazed) November 1, 2023
ये भी पढ़ें- दिवाली के मौके पर करोड़ों Airtel यूजर्स को लग सकता है बड़ा झटका, Jio के मुकाबले घटी प्रॉफिट रेट
बांग्लादेश के राष्ट्रपिता की पोती है वाजेद
अपनी राजनीतिक पृष्ठभूमि को स्वीकार करते हुए, वाजेद ने अपनी वेबसाइट पर कहा, “मैं एशिया के एक प्रसिद्ध राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हूं, जिससे अधिकांश लोग परिचित हैं. लोग मानते है, कि हमने विशेषाधिकार का जीवन जीया है. मैं बांग्लादेश के राष्ट्रपिता बंगबंधु शेऱ मुजीब-उर-रहमान की पोती हूं. मेरी शुरूआती यादें भारत में एक शरणार्थी के रूप में पैदा होने की है.
ये भी पढ़ें- Sara VS Sara के फेर में फंसे Shubman Gill, रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ दिखे सलामी बल्लेबाज!
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.