“मैं छोटे गांव से हूं, इसलिए…”, महिला आरक्षण बिल पर Shehnaaz Gill ने दिया बड़ा बयान
Shehnaaz Gill on Women’s Reservation Bill: अभिनेत्री शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने बुधवार को संसद द्वारा पारित महिला आरक्षण विधेयक पर खुशी जाहिर की. एक्ट्रेस (Shehnaaz Gill) ने इस बिल का समर्थन किया है और इसे एक बेहतरीन कदम भी बताया है. बता दें कि कल भी कई महिला अभिनेत्रियों को नए संसद भवन में आमंत्रित किया गया था, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत, ईशा गुप्ता भी शामिल थीं. वहीं आज शहनाज गिल और भूमि पेडनेकर ने यहां अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
बिल पर क्या बोली शहनाज-भूमि?
महिला आरक्षण बिल शहनाज गिल ने कहा, “यह एक बेहतरीन कदम है. अगर हमें अधिकार और समान व्यवहार दिया जाए तो माता-पिता भी लड़कियों का समर्थन करेंगे. मैं एक छोटे से गांव से हूं, लड़कियों की शादी कर दी जाती है ताकि वे सेटल हो जाएं. लेकिन इसके बाद अगर लड़कियों और लड़कों को एक समान माना जाए तो देश में बहुत सी चीजें बदल जाएंगी.”
उधर, भूमि पेडनेकर ने कहा, “एक आधुनिक भारतीय महिला के रूप में, प्रतिनिधित्व हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. जब महिलाएं सत्ता की स्थिति में होती हैं, तो बहस, नीतियों और कानून बनाने में एक महिला की नजर होगी – यह बहुत महत्वपूर्ण है. यह महिलाओं का युग है यह हमारे लिए गर्व की बात है.”
#WATCH | Women's Reservation Bill | Actress Shehnaaz Gill says, "…It is a great step. If we are given rights and equal treatment, parents too will support girls. I come from a small village, girls are married off so that they get settled. But after this, if girls and boys are… pic.twitter.com/6Qmk6MHlb5
— ANI (@ANI) September 20, 2023
ये भी पढ़ें- आतंकी Pannun ने उगला जहर, हिन्दुस्तानियों से Canada छोड़ने को कहा, भारतीय दूतावास को बताया आतंक का अड्डा
कंगना-ईशा गुप्ता ने भी किया समर्थन
कंगना ने नए संसद भवन में महिला आरक्षण बिल पर कहा कि ये एक अद्भुत विचार है ये सब हमारे माननीय पीएम मोदी और इस सरकार के महिलाओं के उत्थान के प्रति उनकी विचारशीलता की वजह से है. वहीं ईशा गुप्ता ने कहा, “ये एक उम्दा काम है जो पीएम मोदी ने किया है. यह आरक्षण बिल महिलाओं को समान अधिकार देगा जिस वजह से हमारे देश के लिए एक बड़ा कदम है.
ये भी पढ़ें- World Cup से पहले Mohammed Siraj की ICC रैंकिंग में बड़ा उछाल, Klaasen ने Rohit को पछाड़ा
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK, और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं