IPL की पहली ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी ने लिया संन्यास, ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी ने डेब्यू मैच में ही मचा दिया था कोहराम

0

Shaun Marsh Retirement: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी शॉन मार्श ने क्रिकेट के सभी पारुपों से संन्यास की घोषणा कर दी है. वे बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के खिलाफ करियर का आखिरी मैच खेलें. मार्श ने अपने करियर के दौरान कई यादगार रिकॉर्ड बनाए हैं. वे इंडियन प्रीमियर लीग में भी खेल चुके हैं. मार्श आईपीएल के पहले सीजन में ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी हैं. वे इंटरनेशनल के साथ-साथ डोमेस्टिक क्रिकेट में भी कमाल दिखा चुके हैं.

आईपीएल में रहा है शानदार रिकॉर्ड

मार्श ने अब खुलासा किया है वे करियर का आखिरी मैच सिडनी थंडर के खिलाफ 17 जनवरी को खेलेंगे. इसके बाद संन्यास ले लेंगे. दरअसल, मार्श बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेल रहे हैं. बता दें कि शॉन मार्श का आईपीएल करियर भी शानदार रहा है. वे आईपीएल में सिर्फ पंजाब किंग्स के लिए खेले. उन्होंने आईपीएल में 2008 में डेब्यू मैच खेला था और डेब्यू सीजन में ही ऑरेंज कैप जीत ली थी. वे आईपीएल में पहली ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ी बने. मार्श ने 71 आईपीएल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान 2477 रन बनाए. उन्होंने एक शतक और 20 अर्धशतक लगाए. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 115 रन रहा है.

ये भी पढ़ें- Manisha Rani के डांस की मुरीद हुईं Raveena Tandon, बोलीं- हमारे दिल को आपने छू लिया…

इंटरनेशनल क्रिकेट में भी जमाया था धाक

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शॉन मार्श के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो वह भी प्रभावी रहा है. उन्होंने 73 वनडे मैचों में 2773 रन बनाए हैं. इस दौरान 7 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर 151 रन रहा है. उन्होंने 38 टेस्ट मैच भी खेले. इस दौरान 2265 रन बनाए. उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 182 रन रहा है. इस दौरान 6 शतक और 10 अर्धशतक लगाए. मार्श ने डेब्यू वनडे मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 चौकों और एक छक्के की मदद से 81 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें- Mumbai Metro में मुंह छिपाकर आम लोगों की तरह सुपरस्टार ने किया सफर, वीडियो देख हैरत में फैंस

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

 

 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.