G20 के सफल आयोजन पर Shashi Tharoor ने जताई खुशी, अनोखे अंदाज में की शेरपा अमिताभ कांत की तारीफ

0

G20 Summit: भारत की मेजबानी में जी20 शिखर सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है. जिसके लिए आज पूरा विश्व भारत के प्रधानमंत्री द्वारा की गयी इसकी अध्यक्षता की प्रशंसा कर रहा है. जी20 भारत के लिए कूटनीतिक जीत साबित हो रही है. विपक्षी दल के नेता भी इसके मुरीद होते जा रहे हैं. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने रविवार को इस कदम की सराहना की. थरूर ने नई दिल्ली घोषणा पत्र को सभी सदस्य देशों के बीच आम सहमति तक पहुंचाने के लिए मोदी सरकार की सराहना की है.

थरूर ने भी माना देश की कूटनीतिक जीत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शशि थरूर ने कहा कि दिल्ली की घोषणा निस्संदेह भारत के लिए एक कूटनीतिक जीत है. यह एक सराहनीय उपलब्धि है. उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले यह व्यापक उम्मीद थी कि इस बार कोई समझौता नहीं हो पाएगा लेकिन, अंत में दिल्ली घोषणा पत्र पर सभी सहमति बनी. जो कि भारत की एक कूटनीतिक जीत के रूप में देखा जा सकता है क्योंकि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें-  IND-PAK मैच के दौरान Shaheen Afridi ने दिखाई जिंदादिली, Jasprit Bumrah को दिया बड़ा तोहफा

भारत समाधान ढूंढने में सक्षम

तिरुवनंतपुरम के सांसद ने आगे कहा कि बयान पर असहमति मुख्य रूप से उन लोगों के बीच थी जो यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की निंदा करना चाहते थे लेकिन रूस का उल्लेख किए बिना इस मामले पर आम सहमति तक पहुंचना एक बड़ा मील का पत्थर था जिसे भारत ने पार कर लिया है. इसके साथ ही कांग्रेस नेता थरूर ने भारत के शेरपा की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘बहुत बढ़िया अमिताभ कांत! ऐसा लगता है कि जब आपने आईएएस बनना चुना, तो आईएफएस ने एक बहुत अच्छा राजनयिक खो दिया.” जिस पर अमिताभ कांत ने भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि यह आईएएस या आईएफएस के बारे में नहीं है, यह देश के लिए एक टीम के रूप में काम करने के बारे में है.

ये भी पढ़ें-  PM Modi ने Saudi Prince से की द्विपक्षीय वार्ता, Economic Corridor समेत इन मुद्दों पर बनी सहमति

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.