शर्मिष्ठा मुखर्जी की किताब पर प्रमोद तिवारी का हमला, बोले उन्होंने अपने पिता की आलोचना की थी

0

Sharmistha Mukherjee Book: भारत के पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस के दिवंगत नेता प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी इन दिनों विवादों में घिर गई हैं. इसका कारण है उनकी किताब ‘इन प्रणब, माई फादर: ए डॉटर रिमेम्बर्स’. शर्मिष्ठा ने इस किताब में लिखा है कि जब कांग्रेस पार्टी की सरकार साल 2004 में बनने की बारी आई थी. उस समय उनके पिता प्रणब मुखर्जी का नाम प्रधानमंत्री बनने की रेस में था. परंतु उनके पिता ने उनसे कहा था कि उन्हें पीएम सोनिया गांधी नहीं बनाएंगीं. इस किताब के निकलने के बाद ही राजनीति सरगर्मी बढ़ गई.

प्रमोद तिवारी ने साधा निशाना

बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने शर्मिष्ठा मुखर्जी की किताब पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी जी के ही निर्देश पर वह राष्ट्रपति बने थे. जब भी वह रहे उन्हें वरिष्ठतम कैबिनेट मंत्री के रूप में रखा गया. शर्मिष्ठा जी ने तो अपने पिता की ही आलोचना कर दी थी, उस समय जब वह नागपुर गए थे. दरअसल शर्मिष्ठा ने लिखा है कि जब वे अपने पिता यानि प्रणव मुखर्जी से प्रधानमंत्री पद के बारे में प्रश्न किया. उस समय उन्होंने उत्तर दिया कि नहीं सोनिया गांधी मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनाएंगीं.

ये भी पढ़ें- चुनावों में जीत के बाद भी फंसा BJP का पेंच, मुख्यमंत्री चुनने के लिए बातचीत का दौर शुरू

किताब में क्या लिखा है?

बता दें कि शर्मिष्ठा मुखर्जी अपने किताब के दि पीएम इंडिया नेवर हैड नाम के टाइटल वाले चैप्टर में लिखती है कि प्रधानमंत्री पद की दौड़ से सोनिया गांधी के हटने के बाद मीडिया और राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज हो गई थीं. इस पद के प्रबल दावेदारों में डॉ. मनमोहन सिंह और प्रणब मुखर्जी के नामों पर चर्चा की जा रही थी. वो आगे लिखती हैं कि मुझे कई दिनों से बाबा से मिलने का मौका नहीं मिल पाया था. परंतु जब मैंने फोन पर उनसे बात की थी. तब मैंने उत्साहित होकर उनसे फोन पर पूछा कि क्या आप प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं? उनका जवाब था नहीं… वो (सोनिया गांधी) मुझे प्रधानमंत्री नहीं बनएंगीं, प्रधानमंत्री तो मनमोहन सिंह होने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस पर लोकसभा में अमित शाह का बड़ा हमला, बोले- नेहरू की गलतियों के कारण बना PoK

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOK,और INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं.

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.