अर्श से फर्श पर आए Auto कंपनियों के शेयर, Nitin Gadkari के एक बयान के बाद झेलना पड़ा तगड़ा नुकसान

0

Nitin Gadkari: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के एक बयान ने ऑटो कंपनियों के शेयरों में सुनामी ला दी.मंगलवार को ऑटो कंपनियों के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली. इस कड़ी में टाटा मोटर्स से लेकर महिंद्रा एंड महिंद्रा तक सभी को भारी भरकम नुकसान झेलना पड़ा. मंत्री ने अपने बयान में डीजल इंजन वाली गाड़ियों पर 10 फीसदी का एक्स्ट्रा जीएसटी लगाने को लेकर बयान दिया था. वहीं नितिन गडकरी ने बाद में साफ कर दिया कि फिलहाल सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है.

सम्मेलन में दिया था बयान

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के बयान की बात करे तो यह बयान उन्होंने SIYAM (सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स) के 63वें वार्षिक सम्मेलन में यह बयान दिया. इसी सम्मेलन में गडकरी ने डीजल गाड़ियों पर एक्सट्रा 10 प्रतिशत जीएसटी लगाने की बात कही. इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदूषण एक गंभीर मुद्दा है और यह स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा की वह वित्त मंत्री से मिलके अनुरोध करेंगे कि आने वाले समय में डीजल वाहनों पर अतिरिक्त 10 फीसदी जीएसटी लगाया जाए.

ये भी पढ़ें-3 साल में बदले 17 डॉक्टर लेकिन नहीं मिला आराम, फिर ChatGPT की मदद से बची मासूम की जान

Tata Motors और Mahindra & Mahindra को झटका

केंद्रीय मंत्री के इस बयान के बाद से ही शेयर बाजार में कारोबार खत्म होने तक इन ऑटो कंपनियों को भारी नुकसान झेलना पड़ा. टाटा मोटर्स की बात करें तो के शेयर्स 2.19 फीसदी तक टूट गए. वहीं इस गिरावट की वजह से कंपनी के मार्केट कैप में 6,344.75 करोड़ रुपये की कमी आई है. वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी को 8000 करोड़ रुपये से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें-  PM Modi ने Saudi Prince से की द्विपक्षीय वार्ता, Economic Corridor समेत इन मुद्दों पर बनी सहमति

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘Saugandh TV’ को अभी subscribe करें. आप हमें FACEBOOKऔर INSTAGRAM पर भी फॉलो कर सकते हैं. 

आपको यह भी पसंद आ सकता है
Leave A Reply

Your email address will not be published.